team-india-may-be-like-this-against-england-rishabh-pant-may-return

Rishabh Pant: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बीच जनवरी के महीने 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पिछली बार जब इंग्लैंड और भारत के बीच भारत में टेस्ट सीरीज हुई थी। तब टीम इंडिया ने 3-1 सीरीज अपने नाम की थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी भी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

जो एक अरसे से टीम इंडिया से  बाहर चल रहे हैं। इसके साथ ही टीम में एक साल बाद एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी जगह दी जा सकती है। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा संभालेंगे कमान, केएल राहुल उपकप्तान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत की वापसी, ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम, रोहित शर्मा कप्तान 1

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की सीरीज 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम की उपकप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

इसके साथ ही टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं दिग्गज विराट कोहली भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही टीम में आश्विन-जडेजा की जोड़ी एक बाद फिर खेलती दिखेगी।

लंबे अरसे बाद हो सकती है Rishabh Pant की वापसी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके चलते उन्हें एक लंबे अरसे  तक क्रिकेट से बाहर रहे। फिलहाल ऋषभ पंत बेंगलुरू स्थिति नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रीहेब कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

उनकी रीहेब प्रक्रिया काफी तेजी से हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 24 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया में वापसी करते हुए लग रहे हैं। उनकी प्रैक्टिस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Also Read: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए रवाना होगा ये 15 सदस्यीय टीम, रोहित-हार्दिक बाहर, ये खिलाड़ी कप्तान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.