Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में भारत ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) को 28 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अगर इस टीम में ये तीन बल्लेबाज होते तो भारत बड़े ही आसानी से तीसरे ही दिन मुकाबला जीत जाती। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो तीन खिलाड़ी कौन हैं, जिसके ना होने पर रोहित एंड कंपनी मुकाबला नहीं जीत सकी।
हैदराबाद टेस्ट में मिली Team India को शर्मनाक हार
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इस समय रोहित की कप्तानी में इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा था। और सभी को उम्मीद थी की भारत होम कंडीशन का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज कर लेगी। मगर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने ऐसा होने नहीं दिया और भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसका सबसे बड़ा कारण भारत की खराब बल्लेबाजी रही।
भारत ने खराब बल्लेबाजी की वजह से गवाया मैच?
टीम इंडिया (Team India) को इस मैच को जितने के लिए 231 रनों की जरुरत थी। जिसका पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम को सही शुरुआत नहीं दिला सके। भारत के ओपनर यशस्वी ने 15 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया और उनके पीछे-पीछे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल भी बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि कप्तान ने काफी समय तक मोर्चा संभाला लेकिन वह भी वह भी 39 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजों ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया और अंत में टीम इंडिया (Team India) केवल 202 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस समय अगर भारतीय दल में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत होते। तो इंग्लैंड टीम किसी भी तरीके से भारत को नहीं हरा पाती। और इन तीनों खिलाड़ियों ने पहले भी कई बार ऐसा करके दिखाया है।