team-india-new-jersey-for-t20i-world-cup-2024-video

T20 World Cup 2024: भारत में इस समय IPL 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही सभी भारतीय खिलाड़ी एकजुट हो जाएंगे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना हो जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है जहाँ भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। इसी बीच फैंस के बीच ये बेसब्री थी कि इस विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी कैसी होगी? तो इसका खुलासा भी हो चुका है। भारत की नई जर्सी लांच हो चुकी है।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की नई जर्सी लांच

1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो रही है। इसके मेजबानी की जिम्मेदारी इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज के पास है। इसमें कुल 22 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसमे अमेरिका, ओमान, युगांडा और कनाडा जैसी अन्य नई टीमें शामिल है। भारत इस बार ग्रुप ए में है जहाँ सुपर 8 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और आयरलैंड जैसी टीमों से भिड़ना होगा।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच अब टीम इंडिया की नई जर्सी लांच कर दी गई है। इस जर्सी में कंधे पर भगवा रंग नजर आ रहा है, तो कॉलर को तिरंगे के रंग में बनाया गया है। जर्सी को एडिडास कंपनी ने डिजाइन किया है और ये काफी खूबसूरत भी दिखाई दे रही है। जर्सी के लांच होने के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा धर्मशाला में मौजूद रहे। इसका वीडियो समाने आया है।

रोहित शर्मा हैं टीम इंडिया के कप्तान

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। हार्दिक पांड्या उपकप्तान है, तो टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। स्क्वॉड की घोषणा 1 मई को ही हो गई थी। कुछ बदलाव को छोड़ दें, तो टीम वही पुरानी है। टीम में अक्षर, अर्शदीप, जायसवाल, संजू और दुबे को मौका मिला है। वहीं, रिंकू, गिल जैसे खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। फिलहाल 25 मई तक टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है।

ऐसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम

आपको बता दें कि भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। दूसरा मैच 9 जून को पाकितान के खिलाफ होगा। तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलना है। ये तीनों मुकाबले न्यूयोर्क में खेले जाएंगे जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलेगा।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: इस दिग्गज खिलाड़ी के एक झूठ से चमकी संजू की क़िस्मत, ऐसे मिली RR में एंट्री, दूसरी बार टीम को बनाएंगे IPL चैंपियन