team india practice match schedule with england before world cup 2023

टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को श्रीलंका को हराकर एशिया कप के ख़िताब पर कब्जा किया है। भारत ने एशिया तो जीत ली है लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया को बड़ा टूर्नामेंट जीतना है। भारत को अब विश्व विजेता बनने की राह पर निकलना है। 5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट खेला जाना है और इसको लेकर भारत ने अपने तेवर भी साफ़ कर दिए हैं।

इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। हालांकि, भारत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से ही नहीं भिड़ने वाला है बल्कि रोहित एंड कंपनी इंग्लैंड से भी भिड़ने वाली है। इसकी डेट भी सामने आ गई है।

इस डेट को होगी भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन इसके बाद भारत इंग्लैंड से भी भिड़ेगा। जी हाँ, इसके लिए BCCI की तरफ से इस मैच को लेकर पुष्टि कर दी गई है। भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत 30 सितंबर को होगी। ये मुकाबला बरसापारा स्टेडियम गुहाटी यानी कि असम में खेला जाएगा।

बता दें कि ये कोई सीरीज नहीं है बल्कि भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप से पहले एक अभ्यास मैच खेला जाना है। अभ्यास मैच की शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है और इसका मकसद यही है कि सभी टीमें भारत की परिस्थति में ढल जाएं।

आईसीसी की तरफ से हुई घोषणा

गौरतलब है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में सभी 10 टीमों के लिए आधिकारिक अभ्यास कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत के तीन स्थानों – गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे।

पिछले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप आयोजनों की तरह, वार्म-अप फिक्स्चर प्रति पक्ष 50 ओवर का होगा, लेकिन वनडे का दर्जा नहीं होगा क्योंकि टीमों को इन मैचों में अपने 15-खिलाड़ियों के दल के सभी सदस्यों को मैदान में उतारने की अनुमति होगी। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा जब गत चैंपियन इंग्लैंड अहमदाबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जो 19 नवंबर को फाइनल का स्थल भी होगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स .

ये भी पढें: एशिया कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान! रोहित की हुई छुट्टी, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने किया रिप्लेस