Team India was announced early in the morning for the T20 World Cup, Mohammed Siraj, who was in poor form, also got a place.

टीम इंडिया (Team India): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है। टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीम है। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 और भी खास होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप में पहले ग्रुप के मुकाबले खेले जाएंगे।

जबकि इसके बाद सुपर 8 और फिर सेमीफाइनल मैच होंगे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया गया है।

Advertisment
Advertisment

Team India के स्क्वाड का हुआ ऐलान!

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुबह-सुबह हुआ टीम इंडिया का ऐलान, खराब फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज को भी मिली जगह 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने में अब महज 32 दिनों का ही समय बचा हुआ है। जिसे देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के कई पूर्व खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम चुन चुकें हैं। जबकि अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया है।

जिसमें उन्होंने अपनी पसंद से 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है। जाफर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। वहीं, जाफर ने खराब फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी अपनी टीम में मौका दिया है।

Advertisment
Advertisment

खराब फॉर्म में चल रहे सिराज को भी मौका

बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में आईपीएल 2024 में अबतक बेहद ही खराब प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया है। जिसके चलते कुछ फैंस जाफर के इस निर्णय से हैरान हैं।

सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2024 में अबतक 8 मैचों में मात्र 5 विकेट ही झटक पाए हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.63 की रही है। सिराज के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।

वसीम जाफर ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India की 15 सदस्यीय अपनी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Also Read: टॉम मुडी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की 15 सदस्यीय टीम, चहल-राहुल सहित इन खिलाड़ियों को दिया मौका