जिम्बाब्वे दौरे पर युवा ब्रिगेड के साथ जाएगी टीम इंडिया, संजू सैमसन कप्तान, रियान पराग व अभिषेक शर्मा समेत इन्हें मिला मौका 1

टीम इंडिया (Team India): 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है।

जहां जिम्बाब्वे और इंडिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होनी है।

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन को मिल सकती है कप्तानी

जिम्बाब्वे दौरे पर युवा ब्रिगेड के साथ जाएगी टीम इंडिया, संजू सैमसन कप्तान, रियान पराग व अभिषेक शर्मा समेत इन्हें मिला मौका 2

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। जबकि संजू सैमसन की कप्तानी भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन रही है। जिसके चलते सैमसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। आईपीएल में संजू सैमसन का बल्ला भी जमकर बोल रहा है।

पराग, अभिषेक और ऋतुराज को मिल सकता है मौका

जिम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है। जिसमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

रियान पराग ने आईपीएल के साथ घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में हर्षित राणा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, शशांक सिंह, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई, वरूण चकर्वर्ती, हर्षित राणा, हर्षल पटेल, मोहसिन खान, यश दयाल।

भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का दौरा

06 जुलाई, जिम्बाब्वे बनाम भारत, पहला टी20 मैच
07 जुलाई, जिम्बाब्वे बनाम भारत, दूसरा टी20 मैच
10 जुलाई, जिम्बाब्वे बनाम भारत, तीसरा टी20 मैच
13 जुलाई, जिम्बाब्वे बनाम भारत, चौथा टी20 मैच
14 जुलाई, जिम्बाब्वे बनाम भारत, 5वां टी20 मैच

Also Read: मुंबई इंडियंस के पास छठा खिताब जीतने का मौका, IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस करना होगा ये 3 काम