Team India's B team will play T20 series against Bangladesh and Sri Lanka Shubman Gill captain

Team India: भारतीय टीम का कार्यक्रम आईपीएल 2024 के बाद और भी व्यस्त रहने वाला है। दरअसल उन्हें एक के बाद एक कई द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी है। इनमें श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शामिल है। दरअसल टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के साथ तीन टी20 व बांग्लादेश के साथ भी 3 टी20 खेलने वाली है। यही वो सीरीज होने वाली है जिसमें आईपीएल में धमाल मचाने वाले युवाओं को जगह मिलेगा। बता दें कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे!

शुभमन के हाथों में होगी Team India की कमान

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल ने काफी कम समय में ही टीम इंडिया (Team India) में वह पहचान बनाई है, जिसे बनाने में सालों लग जाते हैं। उन्हें भारतीय टीम का प्रिंस भी कहा जाता है। साथ ही गिल को लेकर कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद उन्हें के हाथों में भारत की कमान रहने वाली है। ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान शुभमन को यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि वह आईपीएल 2024 में इस साल गुजरात टाइटंस की भी अगुवाई कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित-विराट समेत इन्हें मिलेगा आराम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों को खिलाने पर अधिक तवज्जो देगी। ऐसे में इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव उस लिस्ट में शामिल होंगे। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट के बाद इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। दरअसल ये सभी खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनके वर्कलोड को कम करने और उनकी फिटनेस ठीक रखने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ये कदम उठा सकती है।

रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

आईपीएल 2024 में कुछ युवा प्लेयर्स का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। इनमें रियान पराग, मयंक यादव, निहाल वढ़ेरा, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद का नाम मौजूद है। इन सभी खिलाड़ियों को चयनकर्ता बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में पहला बड़ा मौका दे सकती है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ ये सीरीज जुलाई में होगी। इसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। वहीं बांग्लादेश सितंबर-अक्टूबर में भारत का दौरा करने वाली है।

श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम:

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), निहाल वढ़ेरा, रियान पराग, अब्दुल समद, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर, आवेश खान, तुषार देशपांडे।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल