ये हैं वो 3 बड़े कारण क्यों जे उसो को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिलीं 1

Jey Uso: WWE में “मेन इवेंट” जे उसो (Jey Uso) ने जब से द ब्लडलाइन का साथ छोड़ा है, तब से वो मेन रोस्टर में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत के बलबूते पर अकेले रहकर दिग्गज सुपरस्टार्स को धूल चटाई हैं। आपको बता दें कि जे उसो का “Yeet Yeet” सभी दर्शकों को काफी आकर्षित करता है और वो जब एंट्री करते हैं, तो एरिना में उपस्थित सभी फैंस के द्वारा उनका लोकप्रिय डायलॉग बोला जाता है। वैसे पूर्व ब्लडलाइन सदस्य जे उसो ने Backlash 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था। इस मैच में उनको शिकस्त मिलीं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर चर्चा करेंगे कि क्यों जे उसो को टाइटल मैच में हार मिलीं।

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

Advertisment
Advertisment

#3) चैंपियन बनने के बाद जिम्मेदारियों को नहीं संभाल पाते जे उसो

WWE Backlash 2024 में जे उसो और डेमियन प्रीस्ट ने काफी अच्छा मैच दिया। दर्शकों ने भरपूर अंदाज में मुकाबले का आनंद लिया। इस मैच में पूर्व ब्लडलाइन सदस्य की जीत होती, तो वो बतौर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जिम्मेदारियों को नहीं मैनेज नहीं कर पाते क्योंकि उन्होंने अभी तक WWE में टैग टीम चैंपियनशिप के रूप में दूसरे टाइटल को अपने नाम नहीं किया है, जिस वजह से उनके पास कम अनुभव है और आगे जाकर काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता, जिस वजह से उनको हार का सामना करना पड़ा।

#2) The Bloodline में वापसी शामिल होने के दिए संकेत

Backlash 2024 में The Bloodline ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस का सामना किया था। इस मैच में द वाइपर और KO जीत के काफी ज्यादा नजदीक थे लेकिन अचानक से टांगा लोआ ने वापसी करते हुए ब्लडलाइन को जीत दिलाई। उसके बाद बैकस्टेज The Bloodline और जे उसो का कंफ्रंटेशन देखने को मिला था, जिस वजह से संकेत मिल रहे हैं कि जे उसो दोबारा से अपने कजिन भाइयों के साथ रियूनियन कर सकते हैं, जिस वजह से उनको वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शिकस्त मिलीं।

#1) डेमियन प्रीस्ट को चैंपियनशिप मैच में हार मिलना गलत निर्णय होता

WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट ने अपने MITB को दांव पर लगाते हुए ड्रू मैकइंटायर को धराशाई किया था और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। हालांकि, उन्होंने काफी दिनों तक मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को होल्ड करके रखा था और सही समय पर आकर कैश-इन करके सफलतापूर्वक टाइटल को अपने नाम किया। अगर बैकलैश 2024 में जे उसो के खिलाफ शिकस्त मिलती, तो यह निर्णय गलत साबित होता।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: WWE Backlash France, 4 मई 2024 रिजल्ट्स: The Bloodline में नए सदस्य ने एंट्री करते हुए धोखे से जिताया मैच, दर्शकों को मिली नई टैग टीम चैंपियंस, पूर्व चैंपियन को कोडी रोड्स ने किया चारों खाने चित्त