Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई है. ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (ZIM VS IND) को 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में कप्तान शुभमन गिल अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका दे सकते है. वहीं दूसरी तरफ़ ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के दूसरे मुक़ाबले के लिए भी टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 तय कर ली है.

जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को दूसरे मुक़ाबले के लिए भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा वहीं तुषार देशपांडे और हर्षित राणा को सीरीज के दूसरे मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

संजू, यशस्वी और दुबे रहेंगे प्लेइंग 11 से बाहर

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए प्राथमिक तौर पर चुनी गई टीम स्क्वाड में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया गया था लेकिन जब युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी चोटिल हो गए थे तो सिलेक्शन कमेटी ने शिवम दुबे को टीम स्क्वाड में जोड़ दिया था लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को भारत लौटने में समय लग गया था.

जिस वजह से सिलेक्शन कमेटी ने ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के पहले दो मुक़ाबले के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया था. इन तीनो ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को टीम के साथ जोड़ा गया था.

दूसरे टी20 मुक़ाबले में हर्षित और तुषार देशपांडे को मिल सकता है डेब्यू का मौका

टीम इंडिया (Team India) को ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना पहला और दूसरा मुक़ाबला बिना किसी रेस्ट डे के खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट पहले मुक़ाबले में खेलने वाले तेज गेंदबाज़ो के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर उनकी जगह पर हर्षित राणा और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के दूसरे मुक़ाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, खलील अहमद

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: जिसे रोहित-कोहली ने कभी नहीं समझा टीम इंडिया लायक, अब लीजेंड्स लीग में काट रहा बवाल, ठोक डाले 59 गेंदों पर 119 रन