टीम इंडिया (Team India): वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है और इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मोहाली में खेला जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा ये वनडे सीरीज भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसी वजह से इस सीरीज पर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दुनिया के तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां की नज़रें बनाई हुई हैं. वहीं इस समय टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, अचानक टीम इंडिया के स्क्वॉड में बदलाव कर दिया गया है और आगे आपको इस लेख के जरीए हम नई टीम इंडिया के बारे में बताने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदली टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है तो वहीं तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बदलाव किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से रोहित शर्मा को दी जाएगी जिन-जिन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है उनकी वापसी भी करा दी जाएगी.
हेड टू हेड में कौन है किस पर भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक वनडे में कुल 146 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 54 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं 82 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. हेड टू हेड मुकाबलों में तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से आगे हैं. हालांकि, एशिया कप 2023 में जीत के बाद से भारतीय टीम अपने विजयी रथ को ऐसे ही आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा, शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज