The biggest upset in world cricket history, Uganda excluded the Test playing country from T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने हाल ही में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। जिसके फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। और अब इसके बाद आईसीसी ने एक दूसरे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी कर ली है, जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) होने वाला है। जिसके आयोजन से पहले ही वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है यह उलटफेर एक मामूली सी टीम यूगांडा ने किया है।

T20 World Cup 2024 की तैयारियों में जुटी आईसीसी

The biggest upset in world cricket history, Uganda excluded the Test playing country from T20 World Cup 2024

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की समापत्ति के बाद अब आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है। 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 8-10 नहीं बल्कि 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिस वजह से कुछ ही समय पहले इसके क्वालीफायर्स मुकाबले खेले गए थे। जिसमें युगांडा क्रिकेट टीम (Uganda Cricket Team) ने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टेस्ट प्लेइंग नेशन यानी जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिससे जिम्बाब्वे की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

युगांडा ने किया जिम्बाब्वे को बाहर

बता दें कि युगांडा और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए क्वालीफायर्स मुकाबले में युगांडा टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाबवे की टीम केवल 136 रन ही बनाने दिए थे, जिसके बाद उन्होंने बड़े ही आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

और मुकाबले जीतते ही उन्होंने जिम्बाब्वे का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता काट दिया है। जिम्बाब्वे को बाहर करते ही युगांडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जहां उसका मुकाबला वर्ल्ड क्रिकेट की बेस्ट टीमों से होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 20 टीमें

वेस्टइंडीज, अमेरिका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पीएनजी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: दूसरे टेस्ट में भी हार की दहलीज पर पाकिस्तान, ऋषभ पंत के बेस्ट फ्रेंड ने तूफानी पारी खेल बैकफुट में धकेला