Board appoints Harshit as captain for tournament in China: चीन में अगले महीने क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा, क्योंकि हांगकांग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट का आयोजन होना है, जिसमें जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे।
अपने अलग फॉर्मेट के लिए मशहूर चीन (China) में होने वाले इस टूर्नामेंट में फैंस की काफी रूचि होती है, क्योंकि इसमें बल्लेबाजों के पास डॉट गेंद खेलने का मौका नहीं रहता और उन्हें हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलना होता है।
China में होने वाले हांगकांग सिक्सेस में 12 टीमें आएंगी नजर

हांगकांग सिक्सेस में कई छोटे-बड़े देशों को मिलाकर कुल 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इन टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, कुवैत, बांग्लादेश, नेपाल और मेजबान हांगकांग, चीन शामिल है। इन 12 टीमों को चार-चार के 3 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह दी गई है।
7 से 9 नवंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के ग्रुप A में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और नेपाल को जगह दी गई है। ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और यूएई को जगह मिली है। ग्रुप C में भारत, पाकिस्तान के साथ कुवैत भी है। वहीं, ग्रुप D में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग चीन शामिल है।
हर्षित को बोर्ड ने China में होने वाले हांगकांग सिक्सेस के लिए सौंपी कप्तानी
China में आयोजित होने वाले हांगकांग सिक्सेस के लिए कई टीमों ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है और अब इसमें यूएई का नाम भी जुड़ गया है। यूएई के 8 सदस्यीय के बारे में पूरी जानकारी हम आपको देंगे लेकिन उससे पहले हम टीम के कप्तान के बारे में बता दें। यूएई ने हांगकांग सिक्सेस के लिए 29 वर्षीय हर्षित कौशिक को कप्तानी सौंपी है।
हर्षित बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, जो एशिया कप 2025 में भी यूएई की टीम का हिस्सा थे। अब हर्षित को हांगकांग सिक्सेस के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। इस खिलाड़ी ने अभी तक 12 टी20 खेले हैं, जिसमें 27.16 की औसत से 163 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
यूएई ने इन खिलाड़ियों को भी China में होने वाले हांगकांग सिक्सेस के लिए दी अपने स्क्वाड में जगह
हांगकांग सिक्सेस के लिए यूएई ने अपने 8 सदस्यीय स्क्वाड में कप्तान हर्षित कौशिक के साथ अनुभवी खालिद शाह को भी चुना है, जिन्होंने पिछले साल टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 10 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज मुहम्मद अरफान को भी स्क्वाड में जगह दी गई है, जिन्होंने पिछले महीने ही यूएई के लिए अपना डेब्यू किया।
लेग स्पिनर मुहम्मद फारूक को भी चुना गया है, जो यूएई के लिए वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुहम्मद सगीर खान गेंदबाजी विभाग को मजबूती देते नजर आएंगे। ऑलराउंडर नीलांश केसवानी को भी चुना गया है, जो बल्ले और गेंद दोनों से स्क्वाड को मजबूती प्रदान करेंगे। इनके अलावा तेज गेंदबाज जाहिद अली और रेजिथ अरुजनन कुरुंगोडे को भी स्क्वाड में जगह मिली है।
हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए यूएई का स्क्वाड
हर्षित कौशिक (कप्तान), खालिद शाह, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद सगीर खान, नीलांश केसवानी, जाहिद अली और रेजिथ अरुजनन कुरुंगोडे
FAQs
हांगकांग सिक्सेस 2025 में यूएई को किस ग्रुप में रखा गया है?
हांगकांग सिक्सेस 2025 में यूएई का पहला मैच कब है?
यह भी पढ़ें: गंभीर के बाद गिल के भी बिगड़े बोला, टीम में शामिल होने के लिए रोहित-विराट को दी डोमेस्टिक खेलने की हिदायत