RCB में बर्बादी की कगार पर था इन 3 खिलाड़ियों का करियर, लेकिन टीम छोड़ते ही हीरे की तरह चमकी किस्मत 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम अबतक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिसके चलते टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है। आरसीबी टीम पहले सीजन से ही अपने स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल करती हुई नजर आई है।

लेकिन बिना मौका दिए ही टीम उन सभी खिलाड़ियों को रिलीज भी कर देती है। जिसके चलते टीम आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी आरसीबी टीम पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर है। जबकि आज हम 3 ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे। जिनका आरसीबी टीम में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन आरसीबी छोड़ते ही इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में चार चाँद लग गए हैं।

Advertisment
Advertisment

हेनरिक क्लासेन

RCB में बर्बादी की कगार पर था इन 3 खिलाड़ियों का करियर, लेकिन टीम छोड़ते ही हीरे की तरह चमकी किस्मत 2

इस लिस्ट में पहले नाम साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का है। जिन्होंने आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू किया था। लेकिन साल 2019 में आरसीबी ने क्लासेन को अपनी टीम में शामिल किया।

हालांकि, इस सीजन के बाद ही आरसीबी ने क्लासेन को अपनी टीम से निकाल दिया। जिसके बाद अब सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए क्लासेन का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जबकि आईपीएल 2024 में भी क्लासेन 6 मैचों में ही 253 रन बना चुकें हैं।

ट्रेविस हेड

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का है। बता दें कि, ट्रेविस हेड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2016 आरसीबी टीम की तरफ से खेले थे। हालांकि, ट्रेविस हेड को आरसीबी ने अगले सीजन से निकाल दिया।

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ ही मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का शतक लगाया। ट्रेविस हेड अबतक आईपीएल 2024 के 5 मैचों में 199 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बना चुकें हैं।

केएल राहुल

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। बता दें कि, केएल राहुल ने आरसीबी टीम की तरफ से ही आईपीएल में डेब्यू किया था। लेकिन केएल राहुल आईपीएल 2016 के बाद आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं रहे। जिसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया और इस दौरान केएल राहुल का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। जबकि आरसीबी टीम से निकलने के बाद अबतक केएल राहुल आईपीएल में 4 शतक भी लगा चुकें हैं।

Also Read: बांग्लादेश सीरीज के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस की कप्तान को बनाया गया भारत का भी कैप्टन