T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रहे है लेकिन दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारियों को शुभारंभ करने के लिए बांग्लादेश का दौरा करने वाली है.

बांग्लादेश के दौरे पर भारतीय महिला टीम को 5 टी20 मुक़ाबले खेलने है लेकिन इसी बीच सिलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अनौपचारिक तौर पर कर दिया है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान को ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का मौका दिया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत कौर ही होंगी टीम इंडिया की कप्तान

T20 World Cup 2024

वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हरमनप्रीत कौर को बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका दे सकते है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब तक वर्ल्ड कप को अपने नाम नहीं किया है लेकिन उसके बावजूद बोर्ड हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया के लिए एक और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में कप्तानी करने का मौका दे सकते है.

कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में भारतीय क्रिकेट को कुछ ऐसी महिला खिलाड़ी मिली है जो अपने प्रदर्शन से अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाली आशा शोभना (Asha Sobhana) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाली सजना सजीवन (Sajana Sajeevan) को भी बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका दिया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित टीम स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक , आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया को मिल गए उसके 4 रिजर्व प्लेयर, संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों का नाम शामिल