The sons of these 3 legendary Indian players can make their debut in team india at any time

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में आज तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आए हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मुकाबले और कई ट्रॉफी भी जिताई है। उन्हीं दिग्गजों की तरह उनके बच्चे भी इसी राह पर चल पड़े हैं। और अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम का दरवाजा भी खटखटा रहे हैं। जिसे देख चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही टीम में मौका दे सकते हैं। तो आइए एक-एक करके उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें टीम में मौका मिल सकता है।

इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बच्चे कर सकते हैं Team India में डेब्यू

The sons of these 3 legendary Indian players can make their debut in team india at any time

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम जिन 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। उनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। जिनके बच्चे अब अपने पिता की तरह ही अपना नाम रोशन करने की राह पर निकल चुके हैं और उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की ओर से अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिल सकता है।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

इस लिस्ट के पहले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग (Aryaveer Sehwag) हैं, जिनकी उम्र मौजूदा समय में केवल 16 साल है। मगर वह अभी से ही अपने पिता की तरह ही अक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। और जिस तरह का उनका प्रदर्शन है। उसे देख सभी एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की अंडर 19 टीम में मौका मिल जाएगा। जिसके बाद भारतीय टीम में एंट्री मिलना काफी आसान है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) का नाम भी उन उभरते खिलाड़ियों में शुमार है, जो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि कई मौकों पर वह कुछ ख़ास कमाल कर पाने में असमर्थ रहे हैं। मगर इन सभी चीजों के बावजूद उनके आसार काफी ज्यादा है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

इस लिस्ट के तीसरे और सबसे अहम खिलाड़ी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हैं, जो लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस वजह से उन्हें भी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की ओर से अपना जौहर दिखाने का मौका मिल सकता है। हालांकि मैनेजमेन्ट द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में अर्जुन को कुछ ऐसा करना होगा कि मैनेजमेन्ट हर हाल में उन्हें टीम में शामिल कर ले।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर, अब कभी नहीं खेल पायेगा टीम इंडिया के लिए