The wishes of the fans were dashed, due to this rule of Jai Shah, Dhoni will not be able to become the head coach of Team India.

धोनी (Dhoni): 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। जिसके चलते अब टीम इंडिया को एक नए हेड कोच की तलाश है। बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द ही भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगा जा सकता है।

वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भी नाम शामिल है। लेकिन अब जय शाह (Jay Shah) के इस नियम के चलते सभी फैंस के अरमानों पर पानी फिर गया है और धोनी का हेड कोच बन पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

Dhoni का कोच बन पाना मुश्किल

फैंस के अरमानों पर फिरा पानी, जय शाह के इस नियम के कारण धोनी नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के हेड कोच 1

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद टीम की कोचिंग एमएस धोनी (MS Dhoni) को मिल सकती थी। लेकिन धोनी अब टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बन पाएंगे। क्योंकि, एमएस धोनी ने साल 2020 में संन्यास का ऐलान किया था।

जिसके चलते हेड कोच बनने के मानक में धोनी पास नहीं हो पा रहे हैं। बता दें कि, हेड कोच बनने के लिए सबसे पहले इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के अलावा संन्यास लिए कम से कम 5 साल हो गए हो। अगर खिलाड़ी इन सभी मानक को पास करता है। तभी टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उम्मीदवार बन सकता है। जिसके चलते धोनी पहले ही हेड कोच बनने की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

आशीष नेहरा है प्रमुख दावेदार

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा संभाल सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशीष नेहरा हेड कोच पद के लिए आवेदन भर सकते हैं। जबकि बीसीसीआई भी नेहरा को ही टीम का हेड कोच बनाने के फिराक में है। जबकि इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच का पद पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी संभाल सकते हैं। क्योंकि, लक्ष्मण कई बार राहुल द्रविड़ की अब्सेंस में टीम के हेड कोच रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ भी बने रह सकते हैं कोच

हालांकि, बीसीसीआई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच के आवेदन के लिए मंजूरी दे दी है। अगर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया का दोबारा हेड कोच बनाया जा सकता है। क्योंकि, राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया अभी तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Also Read: विराट कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका सबसे बड़ा दुश्मन बनने जा रहा टीम इंडिया का हेड कोच