Virat Kohli

Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती इस समय वर्ल्ड क्रिकेट और इंडियन क्रिकेट के वन ऑफ़ द बेस्ट बल्लेबाज़ों में होती है. विराट कोहली की बात कहे तो उन्होंने अपने बल्ले से टीम इंडिया के लिए हर बड़े मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है.

इसी बीच में एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अब खतरे की घंटी बज चूकी है क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने का मौका दे सकते है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन बन सकते है टीम इंडिया के हेड कोच

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में मीडिया में दिए गए बयान में इस बात का जिक्र किया है कि बीसीसीआई जल्द ही इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक हेड कोच के पद नियुक्ति जारी करने वाली है. जिसके अनुसार अब ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के पूर्व प्रेजिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते है.

सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच में कुछ वर्ष पहले हुआ था बड़ा विवाद

विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2021 के समय में टीम इंडिया के लिए ऑल फॉर्मेट के कप्तान हुआ करते थे. विराट कोहली ने इस दौरान टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद विराट कोहली को बीसीसीआई के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली के सलाह से वनडे क्रिकेट की कप्तानी के पद से भी हटा दिया गया था.

जिसके बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) से निराश होकर टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला कर दिया था. इसी दौरान विराट कोहली और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच में आए दिन विवाद की खबरें आती रहती थी.

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली के अलावा यह भारतीय खिलाड़ी भी बन सकते है टीम के हेड कोच

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के अलावा आशीष नेहरा, गौतम गंभीर, ज़हीर खान समेत कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते है वहीं कई मीडिया सोर्स का यह भी दावा है कि बीसीसीआई (BCCI) लंबे समय के बाद एक बार फिर फॉरेन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है.

यह भी पढ़े : ‘उन्हें मैंने नहीं निकाला….’ जय शाह ने बताई अंदर की बात, बताया किसने ईशान-अय्यर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर