BCCI : कल वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए पहले सेमीफाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भी मुक़ाबले में अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन उसके बावजूद न्यूज़ीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुक़ाबले को 70 रनों से अपने नाम किया लेकिन जब से टीम इंडिया ने 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह तय की है. तब से काफी सारे लोग बीसीसीआई और टीम इंडिया पर इस मुक़ाबले में चीटिंग करने का आरोप लगा रही है. जिसके चलते मुक़ाबले में जीत हासिल करने के बाद बीसीसीआई के एक सूत्र को इस मामले में अपनी सफाई भी देनी पड़ी.
सेमीफाइनल मुक़ाबले की पिच को लेकर हुआ है विवाद
कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला गया. इस सेमीफाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से मात दी लेकिन मैच शुरू होने से एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी लोग बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट में मौजूद कोचिंग स्टाफ पर सेमीफाइनल मुक़ाबले के लिए पिच में परिवर्तन करने के आरोप लगा रहे थे. जिसके चलते काफी लोग बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारियो पर तरह-तरह के इल्ज़ाम लगा रहे थे.
बीसीसीआई के अधिकारी ने दी इस मामले में अपनी सफाई
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुक़ाबले के लिए तय की गई पिच के बदले किसी अन्य पिच पर मुक़ाबला कराने के आरोप लगने पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि
“आईसीसी का पिच सलाहकार होस्ट और आयोजन हो रहे मुक़ाबले के वेन्यू अधिकारी के साथ मिलकर मुक़ाबले के लिए पिच आवंटन करने का काम करते है और यह प्रक्रिया काफी लम्बे समय से इसी तरह से चलते हुए आ रही है.”
12 साल बाद टीम इंडिया ने बनाई फाइनल में अपनी जगह
कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना मुक़ाबला जीतने के बाद टीम इंडिया साल 2011 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार फाइनल मुक़ाबला खेलने के लिए क्वालीफाई कर पाई है. इससे पहले हुए साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल स्टेज से बाहर हो गई थी. ऐसे में टीम इंडिया चाहेंगी कि वो कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद वापिस से वर्ल्ड चैंपियन बने.
इसे भी पढ़ें – IPL 2024 की नीलामी के पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, टीम के मालिक का हुआ आकस्मिक निधन