IPL

IPL : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कहीं वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उनमें से कहीं विदेशी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी दुनिया भर में होने वाली सभी टी20 लीग में अक्सर खेलते हुए नजर आते हैं. उन्हें में से एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया था.

जब उसी विदेशी खिलाड़ी को आईपीएल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला तो उनकी हवा टाइट हो गई और उन्होंने हाल ही में आईपीएल (IPL) में खेले एक मुकाबले में चार ओवर के स्पेल में 68 रन दे दिए.

Advertisment
Advertisment

ल्युक वुड ने हाल ही PSL में खेलते हुए मचाया था अपने प्रदर्शन से कोहराम

IPL

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में भाग लेने से पहले इंग्लैंड के 28 वर्षीय दिग्गज लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज़ ल्युक वुड पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर ज़ल्मी के लिए खेलते हुए नजर आते आ रहे थे. पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ल्मी के लिए खेलते हुए ल्युक वुड ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी गेंदबाजी से उस टी20 लीग में कोहराम मचाया हुआ था.

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए रहे है पूरी तरह फ्लॉप

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज ल्युक वुड (Luke Wood) में आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं. इन दोनों ही मुकाबले में ल्युक वुड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अभी हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ल्युक वुड ने अपने चार ओवर के स्पैल में 17 की औसत से 68 रन दे दिए हैं. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मैनेजमेंट अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में होने वाले अगले कुछ मुकाबले में शायद ही ल्युक वुड को मौका देते हुए नजर आए.

इंटरनेशनल लेवल पर भी कर चूके है इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व

28 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ल्युक वुड (Luke Wood) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान के कराची में खेला था. ल्युक वुड ने अपने वनडे क्रिकेट का पहला मुकाबला साल 2022 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेला था.

Advertisment
Advertisment

इंटरनेशनल लेवल पर ल्युक वुड ने अब तक इंग्लैंड के लिए 02 वनडे और 05 टी20 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान ल्युक वुड (Luke Wood) ने 8 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के लिए अगरकर की पसंद बना ये विकेटकीपर, लेकिन द्रविड़-रोहित ने इस कीपर के लिए भरी हामी