Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

दिल्ली की टीम में 4 तो राजस्थान में हुए 3 बड़े बदलाव, IPL के सबसे अहम मुकाबले के लिए दोनों ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI

दिल्ली की टीम में 4 तो राजस्थान में हुए 3 बड़े बदलाव, IPL के सबसे अहम मुकाबले के लिए दोनों ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI 1

IPL: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक 52 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि अब ग्रुप स्टेज में 18 और मुकाबले खेले जाने हैं। आईपीएल 2024 में 7 मई को एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है।

इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, यह मैच दोनों टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जिसके चलते दोनों ही टीमें एक खतरनाक प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं।

दिल्ली के लिए है करो या मरो वाला मुकाबला

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स अभी पॉइंट्स टेबल पर 6वें स्थान पर है। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाना वाला मुकाबला दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो टीम पॉइंट्स टेबल पर और ऊपर चली जाएगी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार दिल्ली को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकता है।

दिल्ली कर सकती है 4 बदलाव

दिल्ली की टीम में 4 तो राजस्थान में हुए 3 बड़े बदलाव, IPL के सबसे अहम मुकाबले के लिए दोनों ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI 2

दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेला गया था। जिसमें टीम को करारी हार मिली थी। जिसके चलते अब दिल्ली कैपिटल्स टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव कर सकती है। टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की इस मैच में वापसी हो सकती है और उन्हें शाई होप की जगह मौका मिल सकता है।

जबकि इसके अलावा तेज गेंदबाज लिज़ाद विलियम्स की जगह झे रिचर्डसन को मौका मिल सकता है। वहीं, इसके अलावा पृथ्वी शॉ की जगह यश धुल को मौका मिल सकता है। जबकि दिल्ली एक और बदलाव कर सकती है और अभिषेक पोरेल की जगह प्रवीण दुबे को मौका दे सकती है।

राजस्थान रॉयल्स भी कर सकती है 3 बदलाव

राजस्थान रॉयल्स अभी पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। लेकिन पिछले मैच में टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स टीम इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल की जगह शुभम दुबे को मौका मिल सकता है।

जुरेल पिछले मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें इस मैच से बाहर किया जा सकता है। जबकि आवेश खान की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। वहीं, अश्विन को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, यश धुल, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, झे रिचर्डसन, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

Also Read: ‘उसकी जगह नहीं बनती थी….’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा इस खिलाड़ी की जगह केएल राहुल करते थे वर्ल्ड कप में जगह डिजर्व

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!