These 2 Indian players joined BJP, will now contest Lok Sabha elections for Narendra Modi

Narendra Modi: इस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में BJP दो भारतीय खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। क्रिकेट की पिच पर गगनचुंबी छक्का लगाकर गेंदबाजों की हवाइयां उड़ाने वाले दो भारतीय खिलाड़ी अब राजनीति की पिच पर विरोधियों के दांत खट्टे करते नजर आएंगे।

एक पूर्व खिलाड़ी पहले ही राजनीति में सक्रिय हैं, वहीं दूसरा खिलाड़ी इस साल लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जीताने के लिए बीजेपी की ओर से बैटिंग करेंगे। दोनों ही पूर्व खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मारने में मशहूर थे।  एक खिलाड़ी तो टीम इंडिया को  दो-दो विश्वकप दिला चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह और नवजोत सिद्धू थामेंगे भाजपा दामन

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने थामा BJP का दामन, अब नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव 1

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज नवजोत सिद्धू BJP का दामन थाम सकते हैं। सिद्धू फिलहाल अभी कांग्रेस में हैं, इससे पहले वह BJP के ही नेता थे। पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू को मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं बनाए जाने के बाद से सिद्धू नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

सिद्धू वहां भी उपेक्षा का शिकार हो गए, जिसके बाद फिर से खबर सामने आ रही है कि सिद्धू अपनी पुरानी पार्टी में वापस आ सकते हैं। वहीं युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर कहा जा रहा है कि वह भी इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के  जरिए राजनीति में कदम रख सकते हैं। BJP उन्हें गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतार सकता है।

सनी देओल की जगह युवराज को मिलेगा मौका

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने थामा BJP का दामन, अब नरेंद्र मोदी के लिए लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव 2

Advertisment
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की माने तो BJP के अंदरुनी सर्वें के हिसाब से सिटिंग एमपी सनी देओल के काम काज से गुरुदापुर की जनता खुश नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर BJP के आलाकमान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को गुरदासपुर सीट पर युवराज सिंह को उम्मीदार बना सकता है। आपको बता दें हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी युवराज सिंह एक साथ दिखे थे तभी से संभावना जताई जा रही थी कि युवराज सिंह BJP का दामन थाम सकते हैं।

 मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

एनडीए अगर 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहती है तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा।  इनसे आगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरु लगातार चार बार प्रधानमंत्री बने रहे। पंडित नेहरु 1947 से 1964 तक लगातार प्रधानमंत्री बने रहे। वहीं मोदी 2014 से लगातार अभी तक प्रधानमंत्री बने हुए हैं। अगर वह चुनाव जीत जाएंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इससे पहले वह 2014 औऱ 2019 में प्रधानमंत्री बने हैं।

यह भी पढ़ेंःसरफराज-जुरेल के बाद इन 2 खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत, रांची में करने जा रहे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू