After Sarfaraz-Jurel, the luck of these 2 players also shined, going to make test debut for India in Ranchi

India vs England 4th Test, Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची (Ranchi) में खेला जाएगा। जिसके लिए सभी खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। भारत-इंग्लैंड सीरीज में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है और अब उन्हीं के तरह दो अन्य खिलाड़ियों की भी किस्मत जागने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर रांची टेस्ट (Ranchi Test) में किन दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है।

Ranchi टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

After Sarfaraz-Jurel, the luck of these 2 players also shined, going to make test debut for India in Ranchi

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके तीसरे मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। इसी कड़ी में अब उन्हीं की तरह आकाशदीप (Akash Deep) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं, जोकि 23 फरवरी से रांची (Ranchi) में खेला जाएगा।

आकाशदीप और पडिक्कल का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रांची टेस्ट (Ranchi Test) के लिए मैनेजमेन्ट ने काफी हद तक प्लेइंग 11 का चयन कर लिया है, जिसके अनुसार आकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हो सकता है। हालांकि आधिकारिक रूप से कुछ भी जानकारी नहीं होने की वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

लेकिन एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चौथे टेस्ट में नहीं होने की वजह से आकाशदीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जबकि लगातार दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके रजत पाटीदार (Rajat Patidar) (46 रन) की जगह देवदत्त पडिक्कल प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं।

आकाशदीप और पडिक्कल का क्रिकेट करियर

बता दें कि आकाशदीप ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए केवल दो मैचों में ही 11 विकेट चटकाए थे। वहीं देवदत्त पडिक्कल की बात की जाए तो अब तक उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 2227 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है। उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बीते 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है, जोकि वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर दोनों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Swastik Chikara Biography: स्वास्तिक चिकारा की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य