These 3 all-rounders came as replacements of Hardik Pandya, after flop they are now waiting for retirement

Hardik Pandya : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे है लेकिन टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है क्योंकि हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त है.

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे ही मैच फिट होते है वो प्लेइंग 11 में आटोमेटिक सेलेक्ट हो सकते है लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे भारतीय ऑलराउंडर से अवगत कराने वाले है जिन्हे टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन मौजूदा समय में यह तीनों भारतीय ऑलराउंडर इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का इंतज़ार कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे यह 3 ऑलराउंडर

वेंकटेश अय्यर

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर साल 2021 में डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भारत के लिए 9 टी20 और 2 वनडे मुक़ाबले खेले है. इन चुनिंदा इंटरनेशनल मुक़ाबलों में वेंकटेश अय्यर ने टी20 क्रिकेट में खेले 9 मुक़ाबलों में 133 रन और 5 विकेट झटके है वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 2 मुक़ाबलों में वेंकटेश अय्यर ने 24 रन बनाए है और इस फॉर्मेट में उनके नाम एक भी विकेट मौजूद नहीं है. जिसके चलते साल 2022 के बाद से वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना गया है.

विजय शंकर

Hardik Pandya

टीम इंडिया के लिए साल 2018 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विजय शंकर (Vijay Shankar) ने भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मुक़ाबले खेले है. इन चुनिंदा इंटरनेशनल मुक़ाबलों में विजय शंकर ने भारत के लिए न बल्ले से कोई कमाल का प्रदर्शन किया है न गेंदबाज़ी से कोई धारदार गेंदबाज़ी की है. विजय शंकर ने वनडे क्रिकेट में खेले 12 मुक़ाबलों में मात्र 223 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी में भी मात्र 4 विकेट हासिल किए है.

विजय शंकर ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेले 9 टी20 मुक़ाबले में मात्र 101 रन बनाए और केवल 5 विकेट हासिल किए है. जिसके चलते साल 2019 के वर्ल्ड कप में खेलने के बाद विजय शंकर को अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर दुबारा खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे

टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर साल 2019 में अपना डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंटरनेशनल लेवल पर बल्ले से से कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन एक गेंदबाज़ के तौर पर शिवम दुबे (Shivam Dube) पूरी तरह फ्लॉप रहे है. टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 21 टी20 मुक़ाबलों में शिवम दुबे ने 39.42 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 276 रन बनाए है.

इन 21 टी20 मुक़ाबलों में 8 शिवम दुबे ने मात्र 8 विकेट हासिल किए है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने के समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिट होते है तो उन्हें ही टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – ‘वहीं दुनिया का नंबर-1 बॉलर हैं…’ रवि शास्त्री ने पूरे क्रिकेट इतिहास में इस गेंदबाज को बताया सर्वश्रेष्ठ