IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अब केवल चंद घंटो का समय बाकि है. ऐसे में सभी क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दुनिया भर से आने वाले कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी भाग ले रहे है.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद है जो अपने प्रतिभा से कई गुणा ज्यादा पैसा प्राप्त कर रहे है. ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ी से अवगत कराने वाले है जो आईपीएल (IPL) के एक सीजन में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से भी अधिक पैसे लेते है.

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 के सीजन में ये 3 खिलाड़ी लेते है औकात से ज्यादा पैसा

IPL 2024

सैम करन ( 18.50 करोड़)

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सैम करन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए की थी लेकिन साल 2020 और 2021 के सीजन में सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के टीम स्क्वाड में शामिल थे लेकिन उसके बाद साल 2023 के आईपीएल सीजन से पहले हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.50 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल कर लिया था.

जिसके बाद से क्रिकेट समर्थकों के बीच में यह बात चल रही है कि सैम करन (Sam Curran) को आईपीएल का एक सीजन के लिए उनके प्रतिभा से कई गुणा ज्यादा पैसे मिलते है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सैम करन ने अब तक खेले 46 मुक़ाबलों में 24.52 की औसत बल्लेबाज़ी करते हुए 613 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी में भी 42 विकेट ही झटके है.

पैट कमिंस (20.50 करोड़)

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में साल 2022 के बाद साल 2024 में वापिस से खेलने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल ऑक्शन 2024 के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी ने 20.50 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था. पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए टीम के कप्तान के तौर पर भी नियुक्त कर दिया है लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन से पहले पैट कमिंस ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में जो भी प्रदर्शन किया है वो काफी औसतन है.

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अब तक खेले 42 मुक़ाबलों में 45 विकेट हासिल किए है वहीं एक बैटर के तौर पर भी पैट कमिंस ने मात्र 18 की मालूम औसत से 379 रन बनाए है.

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़)

आईपीएल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) मौजूदा समय में सबसे महंगे खिलाड़ी है. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया है लेकिन आईपीएल 2024 मिचेल स्टार्क ने आईपीएल क्रिकेट में जितने भी मुक़ाबले खेले है उसमें भी मिचेल स्टार्क ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अब तक खेले 27 मुक़ाबलों में बेहद ही साधारण गेंदबाज़ी की है लेकिन उसके बावजूद आईपीएल 2024 के सीजन में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को एक सीजन खेलने के लिए 24.75 करोड़ रूपये मिल रहे है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में चोट के चलते बाहर हुए 15 स्टार खिलाड़ी, 6 दिग्गज भारतीय का नाम भी शामिल