Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) से जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया था उसे देखकर सभी को उम्मीद थी की इंडियन टीम ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था, जिसके चलते फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बड़े ही आसानी से भारतीय टीम को मात दे दी और इसी के साथ कई खिलाड़ियों और दिग्गजों का करियर भी खत्म कर दिया।
उन्हीं में से एक हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी हैं जिन्होंने मौजूदा समय में टीम को इतना आगे लाने में अहम योगदान दिया था मगर अब उनका बीसीसीआई (BCCI) के साथ किया गया करार खत्म हो गया है, जिसके चलते उन्हें हेड कोच पद से हटाए जाने की बात चल रही है। ऐसे में उनकी जगह इन 3 दिग्गजों में से कोई एक टीम इंडिया (Team India) का अगला हेड कोच बन सकता है।
वीवीएस लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ के बाद जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का अगला हेड कोच बनाया जा सकता है। उसमें सबसे पहला नाम वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का ही है, जिन्होंने हाल ही में भारत की ए टीम को अपनी कोचिंग में एशियाई खेलों के दौरान गोल्ड मैडल जीतवाया था। साथ ही लक्ष्मण कई मौकों पर भारत की सीनियर टीम की भी कोचिंग कर चुके हैं। जिसके चलते उन्हें अगला हेड कोच बनाया जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय टीम के अगले हेड कोच के परफेक्ट उम्मीदवार हैं। सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने काफी लंबे अरसे तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है और उनकी बल्लेबाजी एक अलग लेवल की है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं उनका फैसला भी काफी सही साबित हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन ने ही मैनेजमेन्ट को एम एस धोनी को कप्तान बनाने का सुझाव दिया था, जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल गई। धोनी ने इंडिया को 3 आईसीसी की ट्रॉफी दिलाई और अगर ऐसे में सचिन हेड कोच के रूप में कोई फैसला लेंगे तो टीम इंडिया (Team India) का चैंपियन बनना तय है।
सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के महान कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को राहुल द्रविड़ के बाद अगला हेड कोच बनाया जा सकता है, जिसकी वजह गांगुली का अनुभव है। बता दें कि सौरव गांगुली एक महान बल्लेबाज होने के साथ ही एक बेहतरीन कप्तान और कोच भी हैं जिनकी कोचिंग में कई लोगों ने काफी अच्छा किया है। हालांकि अब देखना होगा कि मैनेजमेन्ट तीनों में से किसी एक को कोचिंग सोंपता है या फिर कोई दिग्गज हेड कोच की भूमिका निभाएगा।