These 3 players can win the 'Man of the Series' award in the India-Africa Test series, number-2 is the biggest contender

India vs South Africa Test Series: भारतीय टीम इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है, जहां वह अफ्रीकी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत-अफ्रीका (India vs South Africa 1st Test) के पहले टेस्ट मैच का आगाज कल (26 दिसंबर) हुआ था और आज इसका दूसरा दिन चल रहा है। जिसमें कई भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों का दम देखने को मिल रहा है।

उन्हीं में से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। मगर नंबर 2 के खिलाड़ी का अवार्ड जीतना लगभय तय है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं जो प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

These 3 players can win the 'Man of the Series' award in the India-Africa Test series, number-2 is the biggest contender

केएल राहुल (KL Rahul)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड जीत सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) की ओर से केएल ने इस सीरीज में काफी अच्छी शुरुआत की है, जिससे उनका अवार्ड जीतना तय माना जा रहा है। उनके बल्ले से पहली पारी में शानदार शतक देखने को मिला है और उनका अफ्रीकी सरजमीं पर रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। ऐसे में वह इस अवार्ड पर कब्ज़ा कर सकते हैं।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार कगिसो रबाडा का प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जीतना लगभय तय है। वह अवार्ड जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जिसका कारण पहली पारी में भारतीय टीम के खिलाफ उनकी घातक गेंदबाजी है। रबाडा ने पहली पारी में ही टीम इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर शुरुआत की है। ऐसे में वह आगे भी विकेट चटकाकर अवार्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। हालांकि उन्होंने पहली पारी में ज्यादा कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था। मगर उनका रिकॉर्ड अफ्रीकी टीम के खिलाफ काफी दमदार रहा है, जिस वजह से उन्हें भी अवार्ड जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 4 विकेटकीपर और 5 ओपनर्स को मौका