भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 3 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल करते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है.
इस सीरीज का 5वां मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा और इस सीरीज के बाद से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जहां उसे तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले तीनों फार्मेट के सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इस दौरे पर 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के स्क्वॉड में तो जगह बना चुके हैं लेकिन प्लेइंंग इलेवन में उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 टीम में अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 सीरीज में भी मौका मिला है लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और साउथ अफ्रीका दौरे पर मोहम्मद सिराज टीम में वापसी कर रहे हैं ऐसे में अर्शदीप को शायद की प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. अगर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है तो वो खिलाड़ियों की मदद करेंगे और फील्ड पर पानी पिलाने, बैट पहुंचाने जैसे काम करेंगे.
संजू सैमसन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन का नाम शामिल है. संजू सैमसन को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है क्योंकि संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और केएल राहुल भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वनडे टीम की कप्तानी की भी कर रहे हैं और इसी वजह से केएल राहुल शायद ही संजू प्लेइंग इलेवन में मौका दें.
ईशान किशन
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर ईशान किशन का नाम शामिल है. ईशान किशन भले ही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका दिया गया है लेकिन उनको शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. फ्किशन एक ओपनर बल्लेबाज हैं और वो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर लेतें हैं और भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर ना ही ओपनर बल्लेबाज चाहिए और नाम मिडिल ऑर्डर का खिलाड़ी और इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.