बांग्लादेश
बांग्लादेश

बांग्लादेश: इन दिनों “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप” खेली जा रही है और सभी टीमें इस चैंपियनशिप में खुद के वजूद को तलाशने की कोशिश कर रही हैं और खुद को फाइनल तक ले जाने की कोशिश कर रही हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम आपस में टेस्ट सीरीज खेल रही हैं और हाल ही में खेले गए एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को बुरी तरह से हराया है।

बांग्लादेश ने कीवियों को 150 रनों से हराया है। दस नंबरी खिलाड़ी तैजुल इस्लाम ने 10 विकेट लेकर बांग्लादेश को जीत दिलाई। बता दें कि बांग्लादेश ने पहली बार न्यूजीलैंड को घर में टेस्ट क्रिकेट में हराया है। साथ ही बांग्लादेश की टीम कीवियों को उनके घर पर भी एक बार टेस्ट क्रिकेट में धूल चटा चुकी है।

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में बांग्लादेश ने बनाए 310 रन

Bangladesh 1st Innings
Bangladesh 1st Innings

बीते 28 नवंबर को बांग्लादेश के सीलहेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बंगलादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम ने मिलकर निर्धारित 85.1 ओवर में 310 रन बनाए। बंगलादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय ने सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली, वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किये थे।

पहली पारी के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत नहीं रही लेकिन फिर बाद में टीम के कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभालते हुए टीम को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस पारी में 101.5 ओवरों का सामना करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए हैं। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश की टीम के ऊपर 7 रनों की बढ़त बना ली थी।

Newzeeland 1st Inning
Newzeeland 1st Inning

दूसरी पारी में कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Bangladesh 2nd Inning
Bangladesh 2nd Inning

अगर बात करें दूसरी पारी की तो 7 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 100.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए, इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शांतों ने 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है और इसके साथ ही मुशफ़िकुर रहीम और मेंहदी हसन मिराज ने भी अर्धशतकीय पारी खेली है। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी के दौरान स्पिनर एजाज पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।

बांग्लादेश की तरफ से 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही और पूरी टीम सिर्फ 71.1 ओवर में ही सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रकार से इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने 150 रनों से अपने नाम कर लिया है।

Advertisment
Advertisment
Newzeeland 2nd Inning
Newzeeland 2nd Inning

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 Auction से पहले मोहम्मद शमी ने की सेटिंग, मात्र 4 विकेट लेने वाले भाई की करा रहे नीलामी में एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...