These 3 unknown cricketers set the IPL on fire with their performance, now they can get a place in India's T20 World Cup team

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 का आगाज हो चुका है और बैक टू बैक मैचों में कई खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्हीं खिलाड़ियों में से तीन ऐसे गुमनाम खिलाड़ी हैं, जोकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में उन तीनों ही खिलाड़ियों ने अब तक सिर्फ एक-एक मैच खेले हैं।

लेकिन उस एक मैच से ही उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। तो चलिए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर वह तीन खिलाड़ी कौन है, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 World Cup 2024 में मौका

These 3 unknown cricketers set the IPL on fire with their performance, now they can get a place in India's T20 World Cup team

हर्षित राणा (Harshit Rana)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। मालूम हो कि हर्षित राणा के खिलाफ हेनरिक क्लासेन और शाहबाज अहमद बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ही बल्लेबाज बैक टू बैक बड़े-बड़े शॉट लगाते आ रहे थे।

साथ ही आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन ने छक्का जड़कर एसआरएच की जीत लगभय तय कर दी थी। लेकिन अंतिम 5 गेंदों पर हर्षित ने समझदारी से काम लिया और सिर्फ 2 रन देकर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसकी बदौलत केकेआर ने चार रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh)

कोलकाता नाइट राइडर्स के ही दूसरे युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 गेंदों में 35 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। दरअसल, केकेआर ने 51 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रमनदीप सिंह ने 1 चौका और 4 छक्के जड़कर टीम को राहत दिलाई और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हालांकि 13वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन उनकी दमदार बल्लेबाजी ने केकेआर के जीत की स्क्रीप्ट लिख दी थी और अंत में केकेआर ने मुकाबला जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

अभिषेक पोरल (Abhishek Porel)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरल का भी नाम उन तमाम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जोकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलते दिखाई दे सकते हैं। अभिषेक ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। पोरेल ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 32* रन बनाए हैं, जिससे सभी हैरान हैं। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे। ऐसे में बतौर फिनिशर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने तैयार कर दिया टीम इंडिया का आंद्रे रसेल, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, गेंदबाजों के उड़ाता होश