Team India

Team India: भारत के लिए क्रिकेट खेलना हर एक युवा क्रिकेटर का सपना होता है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए लाखों-करोड़ों बच्चे दिन रात मेहनत करते हैं। उनमें से कुछ ही प्लेयर्स को टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका हासिल होता है। हालांकि यहां तक पहुंचने का सफर जितना कठिन है, उतना ही कठिन टीम में बने रहना है।

हमने इतिहास में ऐसे कई भारतीय खिलाड़ियों को देखा है, जिन्हें खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि कुछ ऐसे भी रहे हैं, जिनको बार-बार मौके मिलते रहते हैं। वर्तमान में तीन ऐसे सीनियर भारतीय टीम में मौजूद हैं, जिन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, ताकि युवाओं को मौका मिल सके।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा हैं। हालांकि पहले दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। दरअसल आयरलैंड के विरुद्ध मैच के दौरान वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी दाएं हाथ का बल्लेबाज केवल 4 रनों का ही योगदान दे सके।

इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पूर्व आलोचकों का ये कहना था कि विराट की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहली थोड़े कम प्रभावी साबित होते हैं। ऐसे में 35 वर्षीय खिलाड़ी को इस फॉर्मैट से संन्यास ले लेना चाहिए।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय विश्व कप खेल रहे हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल कर लिया।

68 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 480 रन और 53 विकेट दर्ज हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 के पहले दो मैचों में उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा है। वहीं बल्ले से भी वह खाता खोलने में विफल रहे हैं। ऐसे में कुछ फैंस जडेजा को टी20 फॉर्मैट से संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दुनिया के विस्फोटक ओपनर्स में से एक रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि ये उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। दरअसल टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ऐसी खबरें आई थी कि बीसीसीआई ने इस 37 वर्षीय प्लेयर को कहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देंगे। ऐसे में रोहित को टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच जिम्बाव्बे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर कोच, भारत को मिला नया कप्तान, तो पराग-अभिषेक समेत 5 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू