Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: इन दिनों BCCI रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित कर रही है और रणजी ट्रॉफी अपने पड़ाव के आखिरी दौर पर चुकी है। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 10 मार्च के दिन खेला जाएगा और इस मैच के लिए सभी समर्थक बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी को भारतीय टीम का प्रवेश द्वार कहा जाता है और कहते हैं कि, जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करता है उसे जल्द ही टीम में शामिल कर लिया जाता है।

लेकिन जब विराट कोहली (Virat Kohli), टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे उस दौरान एक खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी और उसके बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए भी उसने तिहरा शतक लगाया है। लेकिन कप्तान कोहली ने इसे भारतीय टीम से बाहर कर दिया था।

Advertisment
Advertisment

करुण नायर ने किया था टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन

Karun Nair
Karun Nair

रणजी सत्र 2014-15 में कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर (Karun Nair) को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका दिया गया था और बतौर खिलाड़ी यह सीरीज इनके लिए शानदार साबित हुई थी।

करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में खेलते हुए 381 गेदों का सामना करते हुए 32 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 303 रनों की पारी खेली थी। 303 रनों के बाद करुण नायर टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। लेकिन इस पारी के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली मैनेजमेंट ने इन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए ज्यादा मौके नहीं दिए और ये टीम इंडिया से बाहर हो गए।

रणजी में शानदार खेल दिखा रहे हैं करुण नायर

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair), रणजी ट्रॉफी 2024 में विदर्भ की टीम की तरफ से खेल रहे हैं और इस टीम के लिए इन्होंने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की है। करुण नायर की इसी शानदार बल्लेबाजी की ही वजह से ही विदर्भ की टीम फाइनल खेल रही है।

रणजी ट्रॉफी 2024 के सत्र में करुण नायर (Karun Nair) ने विदर्भ की टीम के लिए खेलते हुए 9 मैचों की 15 पारियों में 41.06 की औसत से 616 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

करुण नायर के अंतर्राष्ट्रीय आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आकड़ों की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में भाग लिया है। करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा 303 रनों की पारी खेली थी। वहीं बात करें ओडीआई क्रिकेट की तो इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में खेले गए 2 मैचों की 2 पारियों में 46 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर: फाफ डु प्लेसिस की हुई छुट्टी, IPL 2024 में विराट कोहली होंगे RCB के कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...