IPL

IPL : आईपीएल (IPL) क्रिकेट में दुनिया भर के वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी अलग-अलग आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आते है. कल (30 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG VS PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव ने 155.8 kmph की रफ़्तार से गेंद डाली है. जिसके चलते कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) से करने लगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में मयंक यादव से भी तेज गेंदे डाली गई है.

आज हम आपको आईपीएल (IPL) क्रिकेट के इतिहास से 6 सबसे तेज फेंकी हुई गेंद और उसको डालने वाले खिलाड़ी के बारे में बताएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तेज गेंदबाज़ो की लिस्ट में भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल नहीं है लेकिन इन 6 सबसे तेज गेंद डाली गई गेंदों में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

ये है IPL इतिहास की 6 सबसे तेज फेंकी गई गेंदे

IPL

शॉन टेट ( 157.71 kmph)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शॉन टेट (Shaun Tait) ने साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए आईपीएल क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद जो 157.71 kmph की थी वो फेंकी थी. शॉन टेट (Shaun Tait) के द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड आज तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.

लॉकी फर्ग्यूसन (157.3 kmph)

आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स, गुजरात टाइटंस और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम स्क्वाड में शामिल लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने साल 2022 में 157.3 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. लॉकी फर्ग्यूसन के द्वारा कराई यह गेंद आईपीएल क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फेंकी हुई गेंद है.

उमरान मलिक ( 157 kmph)

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल क्रिकेट में खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने साल 2022 में 157 kmph की रफ़्तार से एक गेंद फेंकी थी. यह गेंद आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद थी. उमरान मलिक (Umran Malik) मौजूदा समय में वर्ल्ड क्री क्रिकेट में सबसे अधिक रफ़्तार से गेंद करने वाले खिलाड़ी में से एक है.

Advertisment
Advertisment

एनरिक नॉर्किया (156.22 kmph)

आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने 156.22 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकी हुई है. एनरिक नॉर्किया 156.22 kmph की रफ़्तार की गेंद आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद है. उन्होंने यह कारनामा साल 2020 में अपने नाम किया था.

उमरान मलिक (156 kmph)

इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) को उनकी रफ़्तार के चलते ही टीम में मौका मिलता है. साल 2022 में उमरान मलिक ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 156kmph की रफ़्तार की गेंद फेंकी थी. उमरान मलिक के द्वारा डाली गई यह 156 kmph की रफ़्तार की गेंद आईपीएल (IPL) क्रिकेट की पांचवी सबसे तेज गेंद है.

मयंक यादव (155.8 kmph)

साल 2024 के आईपीएल (IPL) सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 155.8 kmph की रफ़्तार की गेंद डाली थी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मयंक यादव सबसे तेज गति की गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए है लेकिन आईपीएल (IPL) के इतिहास में मयंक यादव छठी सबसे तेज गेंद फेकने वाले खिलाड़ी बन गए है.

यह भी पढ़े : केएल राहुल की चोट से इन 3 विकेटकीपरों की चमकी किस्मत, अब पक्का हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट