suryakumar yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख बदल सकते हैं। मगर टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिर भी एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं, जो लगातार मैचों में फ्लॉप साबित होता चला आ रहा है। लेकिन उसके बाद भी उसे प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जा रहा है। उस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई फैंस उसे नेपाल की ओर से खेलने के लायक भी नहीं समझ रहे हैं।

इसके बावजूद सूर्या उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जिसके फ्लॉप होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उसे लगातार मौके दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

फ्लॉप होने के बावजूद Suryakumar Yadav दे रहे हैं मौका!

mukesh kumar

दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने बेहद शानदार जीत दर्ज की है। जिसके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तानी में ज्यादातर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मगर वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार फ्लॉप हो रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी नाराज हैं। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) हैं, जिन्होंने अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है।

मुकेश कुमार हो रहे हैं लगातार फ्लॉप!

बता दें कई मुकेश कुमार की उम्र 30 साल है और उन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, जिस दौरान उन्होंने काफी प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की थी। मगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 मैचों में उन्होंने अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है। जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। मुकेश कुमार ने अब तक बीते 2 मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट चटकाया है, जिस वजह से उनका ट्रोल होना लाजमी है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि वह शानदार गेंदबाज नहीं हैं। उन्होंने काफी मौकों पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी से टीम को जीत भी दिलाई है। ऐसे में देखना होगा कि क्या वह आगामी मैचों में कुछ ख़ास कमाल दिखा सकेंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में हावी रही है। इस सीरीज का आगाज 23 नवंबर को हुआ था और टीम इंडिया ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। इसका अगला मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा। जिसमें जीत हासिल करते ही इंडियन टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

यह भी पढ़ें: ‘इस यंगिस्तान में दम है’ टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ, ऑस्ट्रेलिया हुई ट्रोल