IPL
IPL

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 अपने उस मुकाम पर पहुँच चुका है कि, अब टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में भी अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं कई लोगों का मानना है कि, अभी भी कुछ मैचों में बड़े बदलाव होने की आशंका है।

इसके साथ ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि, किस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप तो वहीं किस खिलाड़ी के सिर पर पर्पल कैप सजेगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो अगर ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर लें तो इनकी टीम बेहतरीन खेल दिखा सकती है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है ऑरेंज कैप

IPL के 51 मैचों बाद हो गया तय ये खिलाड़ी होगा ऑरेंज कैप का विजेता, तो इस गेंदबाज के सिर सजेगी पर्पल कैप 1

अगर बात करें IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस टूर्नामेंट में इस वक़्त चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सबसे अधिक रन बनाकर टॉप पर बरकार हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये इस सीजन ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं। इस सत्र बल्लेबाजी के दौरान 10 मैचों में 63.63 की औसत से 509 रन बनाए हैं। ग्रुप स्टेज में चेन्नई की टीम को अभी 4 मैच खेलने हैं और इसी वजह से से इनके नाम ऑरेंज कैप हो सकती है।

IPL 2024 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है पर्पल कैप

IPL 2024 में इस वक़्त तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम पर्पल कैप है लेकिन इनकी टीम महज कुछ मैचों के बाद ही बाहर हो सकती है। इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी के नाम पर्पल कैप हो सकती है। कहा जा रहा है कि, सन राइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natrajan) को इस सत्र ऑरेंज कैप मिल सकती है। इस सत्र में अभी तक गेंदबाजी के दौरान टी. नटराजन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 19.13 की औसत और 8.96 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2024 में प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती हैं ये टीमें

अगर बात करें IPL 2024 में प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में तो इस सीजन प्लेऑफ़ के लिए राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं नंबर 4 की पोजीशन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सन राइजर्स हैडराद की टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीतना नहीं चाहते मुंबई इंडियंस के ये 2 खिलाड़ी, जबरदस्ती किया अपने कप्तान को बर्बाद

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...