These players were caught taking drugs during Ind vs SA series

Ind vs SA: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे 3 टी20 और 3 वनडे मैचों के बाद अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं, क्योंकि एक ओर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) की कोशिश है कि वह अफ्रीका में सीरीज जीतकर इतिहास रच दे। वहीं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की कोशिश अपने रिकॉर्ड को कायम रखने की है। मगर इन सभी चीजों की बीच दो खिलाड़ियों के नशीले प्रदार्थों के सेवन करने की खबर सामने आई है, जिस वजह से बोर्ड ने उन्हें बैन कर दिया है।

Ind vs SA सीरीज के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर!

These players were caught taking drugs during Ind vs SA series

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसे 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। मगर इसी बीच दो ऐसे खिलाड़ियों की खबर सामने आई है जिन्हें नशीले प्रदार्थों के सेवन करने की वजह से बोर्ड ने निलंबित कर दिया है। हालांकि वो खिलाड़ी भारतीय या अफ्रीकी नहीं बल्कि जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) के हैं। जिसके बाद अब उनका करियर खत्म होता दिखाई दे रहा है।

इन दो खिलाड़ी का करियर हो जाएगा खत्म!

बता दें कि जिन दो खिलाड़ियों को नशीले प्रदार्थों का सेवन करते पकड़ा गया है। वो दोनों स्ले माधेवेरे (Slay Madhevere) और ब्रैंडन मावुता (Brandon Mavuta) हैं, जिन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board) ने तत्कालीन प्रभाव से निलबिंत कर दिया है। जिसके बाद उन्हें सुनवाई के लिए पेश होना है और तब तक वह दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे की ओर से कोई भी मैच नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर सुनवाई के बाद उन्हें आगे खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

स्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता का क्रिकेट करियर

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ब्रैंडन मावुता ने 4 टेस्ट मैच, 12 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से टेस्ट में 12, वनडे में 88 और टी20 में 61 रन निकले हैं। साथ ही उन्होंने टेस्ट में 4, वनडे में 10 और टी20 में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है। वहीं वेस्ले माधेवेरे ने 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने खाता तक नहीं खोला है। वहीं वनडे में 705 रन और टी20 में 1047 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑक्शन पर अनसोल्ड हुए राहुल, अब नहीं खेलेंगे IPL 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स तक ने नहीं जताया भरोसा

Advertisment
Advertisment