This 30 year old veteran cricketer, Unmukt Chand of South Africa, will now play international cricket for America after betraying the country

America: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2012 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने की वजह से भारत को छोड़ अमेरिका (America) का रुख कर लिया था और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में वह अमेरिका की ओर से खेलते भी दिखाई देने वाले हैं। उन्हीं की तरह अब एक और खिलाड़ी का नाम सामने आया है, जोकि पहले तो साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए खेला करता था।

मगर टी20 वर्ल्ड को कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वह अमरीकी टीम (America Team) के लिए खेलता दिखाई देगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो 30 साल की उम्र में अफ्रीका छोड़ ऑस्ट्रेलिया से खेलने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी खेलेगा America के लिए क्रिकेट!

This 30 year old veteran cricketer, Unmukt Chand of South Africa, will now play international cricket for America after betraying the country

दरअसल, साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह एंड्रीज़ गूस (Andries Gous) हैं। जिन्होंने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेला था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच साल 2012 में खेला था और अपना अंतिम मैच साल 2020 में खेला था। लेकिन इस बीच उन्हें कभी भी अफ्रीका की सीनियर टीम में मौका नहीं मिला और अंत में उन्होंने साल 2021 में अफ्रीका छोड़ अमेरिका (America) का रुख किया।

अमेरिका में उन्होंने अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (American Cricket Enterprises) के साथ एक दीर्घकालिक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अब वह अमेरिकन क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लायक हो चुके हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के लिए खेलते दिखाई देंगे। जोकि उनके लिए काफी बड़ी बात है और वह इस पल का काफी लम्बे अरसे से इंतज़ार कर रहे थे।

एंड्रीज़ गूस का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय एंड्रीज़ गूस के बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 60 मैचों की 96 पारियों में 41.62 की औसत और 59.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 3746 रन निकले हैं। इस दौरान 256* के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 7 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 57 मैचों में 3 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1861 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 46 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1075 रन बनाए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला कैसा हल्ला मचाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: BPL में भी पाकिस्तान की नाक कटा रहे बाबर-रिजवान, गली-मुहल्लों के बॉलरों के खिलाफ सस्ते में आउट, खेल रहे कछुआ छाप पारी