Babar-Rizwan are giving trouble to Pakistan in BPL too, out cheaply against the street bowlers, playing tortoise print innings.

BPL: पाकिस्तान टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बल्ला  बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खामोश जा रहा है। अपनी-अपनी  टीम से खेलते हुए दोनों ही खिलाड़ी खराब बल्लेबाजी कर रह हैं। टी-20 में भी धीमी गति से रन बनाने का दोनों पर पूर्व में आरोप लगता रहा है। अब BPL  में भी धीमी बल्लेबाजी जारी है।

लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे बाबार आजम (Babar Azam)  को पाकिस्तान टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी। 30 जनवरी को कोमिला विक्टोरियन (Comilla Victorians) के खिलाफ रंगपुरा रायडर्स (Rangpur Riders)  की ओर से खेलते हुए बाबार आजम ने 102 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। वहीं  मोहम्मद रिजवान ने भी काफी धीमी बल्लेबाजी की। रिजवान ने मैच में 86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेदों में 17 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

बाबर की टीम ने रिजवान की  टीम को हराया

मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम रंगपुरा रायडर्स ने पहेल बल्लेबाजी करते 165 रन बनाए बाबर आजम ने महर 102 की स्ट्राइक रेट से रन  बनाया उन्होंने अपनी पारी में 4 चौका और 1 छक्का लगाया। टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर बाबर के ही नाम रहा। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की टीम कोमिला विक्टोरियन की धीमी शुरुआत रही।

मोहम्मद रिजवान ने काफी स्लो बैटिंग की। कप्तान लिट्टन दास  बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। पूरी टीम 20 ओवर में  6 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। इस तरह से बाबार आजम की टीम रंगपुरा रायडर्स (Rangpur Riders) ने  मोहम्मद रिजवान की टीम कोमिला विक्टोरियन को 8 रनों से हरा दिया।

बीच मैदान आपा खो रहे बाबर

एक तरफ BPL में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबार आजम (Babar Azam)  का बल्ला नहीं चल रहा है वहीं दूसरी तरफ बाबर मैदान पर  अपना आपा खो रहे हैं।  शनिवार को हुए  दुरदांतो ढाका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम की लड़ाई दुड़दांतो ढाका (Durdanto Dhaka) के विकेटकीपर इरफान सुकुर के से हो गई। लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। मामला इतना आगे बढ़ गया था कि दोनों के बीच अंपायर को आक मामला को शांत कराना पड़ा था।

BPL में कर रहे उपयोगी बल्लेबाजी

भले ही बाबर आजम (Babar Azam)  धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं , लेकिन बीबीएल में रंगापुर राइडर्स (Rangpur Riders) की ओर से खेलते हुए  बाबर अब तक दो फिफ्टी लगा चुके हैं। 27 जनवरी को दुरदांतो ढाका के खिलाफ 46 गेंदों 62 रन और इससे पहले बाबर आजम में 56 रनों की भी पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें:रोहित-कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लेंगे संन्यास, इस दिन दोनों दिग्गज खेलेंगे अपना विदाई मैच