IPL: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया आगामी टी 20 वर्ल्डकप की तैयारियों में व्यस्त हो गई है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस टी 20 सीरीज के बीच ही एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी के संन्यास की खबर ने क्रिकेट के स्भी चाहने वालों को मायूस कर दिया है और अब ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि, यह खिलाड़ी अब IPL में भी भाग नहीं ले पाएगा।
कल सुबह इस दिग्गज खिलाड़ी ने बाकायदा सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की वजह को भी साझा किया और इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी समर्थकों और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया है।
डेरेन ब्रावो ने किया संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Westindies Cricket Team) के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने कल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। डेरेन ब्रावो को वेस्टइंडीज की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले 1 साल से नजरअंदाज किया जा रहा था और इसी वजह से उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
डेरेन ब्रावो ने विंडीज टीम के लिए अपना पदार्पण साल 2010 में किया था और उन्होंने लगातार 12 सालों तक टीम के लिए तीनों प्रारूपों में भाग लिया है और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि कई खबरों के मानें तो डेरेन ब्रावो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
IPL में हिस्सा ले चुके हैं डेरेन ब्रावो
कैरिबियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने IPL जैसी बड़ी लीग में भाग लिया है और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डेरेन ब्रावो को सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था और फिर कुछ सीजनों के बाद इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। हालंकि अब यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि, आईपीएल 2024 की नीलामी में डेरेन ब्रावो के ऊपर कौन सी टीम बिड करने को इच्छुक है।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका, 6 महीने के लिए बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, IPL खेलना भी संदिग्ध