This cricketer is a bigger drinker than Ravi Shastri, drinks 100 bottles at a time

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) जिताने वाले खिलाड़ियों में शुमार रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को हमेशा ही दारुबाज बताया जाता है। साथ ही कई बार ऐसा देखा भी गया है। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जो उनसे भी 4 कदम आगे चल रहा है। आइए उस क्रिकेटर के बारे में जानते हैं, जिसे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से भी बड़ा दारुबाज माना जाता है।

Ravi Shastri से भी बड़ा दारुबाज है ये खिलाड़ी!

This cricketer is a bigger drinker than Ravi Shastri, drinks 100 bottles at a time

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। साथ ही साथ वह दारू पीने के मामले में भी चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इंग्लैंड टीम (England Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) को उनसे भी बड़ा दारुबाज माना जाता है। चूंकि जिस समय उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उस दिन उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें 100 शराब की बोतलें दी थीं।

एंड्रयू स्ट्रॉस को मिली थी 100 शराब की बोतल

बता दें कि एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड टीम के दिग्गज कप्तानों में गिने जाते हैं और उन्होंने इंग्लिश टीम को अपनी कप्तानी में कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। उनमें सबसे अहम 2009 एशेज सीरीज जीत है। स्ट्रॉस ने साल 2012 में 20 अगस्त को अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था, जोकि उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच था।

यही कारण है कि जब उन्होंने उस मुकाबले के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कहा तो उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें 100 शराब की बोतलें गिफ्ट की। उसके बाद से ही कई फैंस उन्हें शराबी कहते हैं। साथ उस दौरान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा था कि अब इसके साथ उन्हें संन्यास लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

स्ट्रॉस का क्रिकेट करियर

एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड के उन्दा कप्तानों में शुमार होने के साथ ही बेहतरीन बल्लेबाजों में भी गिने जाते हैं। उन्होंने 100 टेस्ट की 178 पारियों में 40.91 की लाजवाब औसत से 7037 रन बनाए है, जिसमें 177 के बेस्ट स्कोर के साथ 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। वहीं 127 वनडे मैचों की 126 पारियों में उनके बल्ले से 35.63 की औसत से 4205 रन निकले हैं। इस बीच उन्होंने 158 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 शतक और 27 अर्धशतक जड़ा है। हालांकि 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। 4 टी20आई मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 73 रन ही निकले हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WPL 2024 में हाई वोल्टेज ड्रामा, MI और RCB में कांटे की टक्कर, पेरी और अमेलिया का तूफान, इस टीम के खाते में आई जीत