Temba Bauma: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक टेम्बा बवुमा (Temba Bauma) की हाइट काफी कम है, जिस वजह से सभी दर्शक उनका मजाक बनाते हैं, लेकिन आपको जानकार काफी हैरानी होगी की क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो हाइट में उनसे भी छोटा है और उसकी हाइट इतनी कम है कि उसके सामने बवुमा भी द ग्रेट खली जैसे दिखाई देंगे। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो टेम्बा बवुमा (Temba Bauma) से भी हाइट के मामले में कम है।
इस क्रिकेटर की है Temba Bauma से भी छोटी हाइट
दरअसल, साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा (Temba Bauma) की हाइट 5 फिट 4 इंच है। जबकि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। उसकी हाइट केवल 4 फिट 75 इंच है। और वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड टीम के क्रूगर वैन विक (Kruger van Wyk) हैं। न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वैन विक को सभी उनकी छोटी हाइट के लिए जानते हैं। और साथ ही उन्हें उनकी घातक बल्लेबाजी और कीपिंग के लिए भी जाना जाता था।
क्रूगर वैन विक हैं दुनिया के सबसे छोटे खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वैन विक की हाइट केवल 4 फिट 75 इंच है। और अपनी इसी हाइट की वजह से उन्होंने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा रखा है। हालांकि अपने छोटे हाइट का उन्हें काफी बार नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्हें इसका नुक्सान सबसे ज्यादा अपने क्रिकेट करियर में उठाना पड़ा है। बल्लेबाजी और कीपिंग के कौशल से परिपूर्ण होने के बावजूद अपने हाइट के चलते वह क्रिकट की दुनिया में ज्यादा नाम नहीं कमा सके। उन्हें किवी टीम के लिए केवल 9 ही मैच खेलने का मौका मिला था।
क्रूगर वैन विक का क्रिकेट करियर
साल 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रूगर वैन विक को न्यूज़ीलैंड टीम की ओर से केवल 9 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। इस दौरान 9 मैचों की 17 पारियों में उनके बल्ले से 21.31 की औसत से 341 रन निकले हैं, जिसमें 71 के बेस्ट स्कोर के साथ उनके नाम 1 अर्धशतक दर्ज है। साथ ही 138 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 6734 और 141 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 2634 रन दर्ज हैं। इसके अलावा 4 फिट 75 इंच की हाइट वाले न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वैन विक ने 80 मैचों में 877 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 499 विकेट हासिल कर रविचंद्रन अश्विन ने किया संन्यास का फैसला, अब शुरू करने जा रहे ये नई नौकरी