Ravichandran Ashwin decided to retire after taking 499 wickets, now going to start this new job

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों के द्वारा बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया (Team India) के दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद से ही सभी फैंस काफी खुश हैं। लेकिन अब उनकी खुशियों को ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। चूकिं टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचनाक संन्यास का मन बना लिया है और वह एक अलग नौकरी में जुट गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Ravichandran Ashwin ने बनाया संन्यास का मन!

Ravichandran Ashwin decided to retire after taking 499 wickets, now going to start this new job

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अपने इसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 499 विकेट दर्ज कर लिए हैं। जोकि काफी बड़ी उपलब्धि है।

लेकिन उनके 500 विकटों के आकंड़े तक पहुंचने से पहले से ही उनसे जुड़ी एक खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास का मन बना लिया है। इसी वजह से वह TNPL ऑक्शन का भी हिस्सा बने हैं।

TNPL का हिस्सा बने आर अश्विन

बता दें कि TNPL क्रिकेट लीग यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के ऑक्शन का आज, 7 फरवरी को आयोजन कराया गया है। और इस ऑक्शन के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी मौजूद दिखाई दिए। जिसके बाद से ही उनके संन्यास की खबरें तेज हो गई। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा है। मगर ऐसा होना काफी हद तक संभव है। चूकिं उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के समय ही एक इंटरव्यू के दौरान इसका हिंट दे दिया था।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप के दौरान ही अश्विन ने दे दिया था हिंट

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बता दिया था कि यह वर्ल्ड कप उनका आखिर वर्ल्ड कप होने वाला है। इसके बाद वह शायद ही कभी किसी वर्ल्ड कप में दिखाई दें। साथ ही उनकी उम्र भी 37 साल हो गई है।

ऐसे में वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं। जिसके बाद वह किसी भी टीम या फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकते हैं। चाहे वह मैनेजमेन्ट डिपार्टमेंट में हो या फिर कोचिंग डिपार्टमेंट में। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस समय इसको लेकर कुछ नहीं कहा है। जिस वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

बता दें कि अश्विन भारत के लिए अब तक कुल 278 मैचों में 727 विकेट हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका-न्यूजीलैंड के LIVE मैच के दौरान मास्टरबेशन करता नजर आया ये दर्शक, मिनटों में आग की तरह फैला वीडियो