This dangerous playing eleven of Ranji Trophy is better than Team India

Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेस्ट टीम है और उसे हरा पाना किसी के लिए आसान नहीं है। मगर रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) की टीम बड़े ही आसानी से टीम इंडिया (Team India) को मात दे सकती है। जिसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं। तो आइए एक बार उस प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं, जो बड़े ही आसानी से भारत को मात दे सकती है।

ये प्लेइंग 11 दे सकती है टीम इंडिया को मात!

This dangerous playing eleven of Ranji Trophy is better than Team India

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हमने जो प्लेइंग 11 बनाई है। यह प्लेइंग 11 रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के अब तक के बेस्ट खिलाड़ियों के अनुसार है। जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह प्लेइंग 11 ऐसी है, जो आसानी से टीम इंडिया को भी मात दे सकती है।

तन्मय अग्रवाल और अग्नि चौपड़ा – सलामी बल्लेबाज

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) की बेस्ट प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर तन्मय अग्रवाल और अग्नि चौपड़ा को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस रणजी सीजन बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। तन्मय अग्रवाल ने हाल ही रणजी इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा है। वहीं अग्नि चौपड़ा ने 561 रन बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और अंकित बावने – मिडिल ऑर्डर बैटर

इस प्लेइंग 11 में मिडिल आर्डर में चेतेश्वर पुजारा, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग और अंकित बावने को मौका दिया गया है। जोकि इस सीजन काफी ज्यादा बवाल काट रहे हैं। पुजारा ने 444, पडिक्कल ने 369, रियान ने 378 और बावने ने 323 रन बनाए हैं। इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रियान पराग संभालने वाले हैं।

आदित्य तारे – विकेटकीपर

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) की बेस्ट प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे को मौका दिया जा रहा है। जिन्होंने अब तक 319 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे से कई बल्लेबाजों को चलता किया है।

Advertisment
Advertisment

शम्स मुलानी और केसी करिअप्पा – स्पिनर

इस रणजी सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 में शम्स मुलानी और केसी करिअप्पा को बतौर स्पिनर मौका दिया गया है। शम्स मुलानी ने अब तक 17 और केसी करिअप्पा ने 22 विकेट चटकाए हैं।

भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक – पेसर

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) की बेस्ट प्लेइंग 11 में बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक को मौका दिया जा रहा है। जिन्होंने अब तक क्रमश: 8 और 15 विकेट चटकाए हैं। बता दें की भुवी ने सिर्फ 1 ही मैच में यह कारनामा करके दिखाया है।

Ranji Trophy 2024 की प्लेइंग 11

तन्मय अग्रवाल, अग्नि चौपड़ा, चेतेश्वर पुजारा, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, अंकित बावने, आदित्य तारे, शम्स मुलानी, केसी करिअप्पा, भुवनेश्वर कुमार और वासुकी कौशिक।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6….. ‘5 छक्के-23 चौके’, तन्मय अग्रवाल के बाद रणजी ट्रॉफी में दिखा धोनी के दोस्त का जलवा, मात्र इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोक मचाया कोहराम