This decision of Shreyas Iyer confirmed, a conspiracy is being hatched to exclude Rinku Singh from the T20 World Cup.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होना है। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का स्थान तय माना जा रहा था। लेकिन अब रिंकू सिंह को टीम इंडिया से बाहर करने की साजिश की जा रही है। वहीं, कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने एक फैसले से इस बात पर मुहर लगा दी है।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer ने रिंकू सिंह के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

श्रेयस अय्यर के इस फैसले से हुआ कंफर्म, रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की रची जा रही साजिश 1

बता दें कि, रविवार को कोलकाता के मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) का मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा फैसला लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि, रिंकू सिंह को आगे के मैचों में भी जगह मिलना मुश्किल लग रहा है और उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 से भी भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर होना पड़ सकता है।

रिंकू सिंह के खिलाफ रची जा रही है साजिश!

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। लेकिन अब T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रिंकू सिंह के खिलाफ ऐसा लग रहा है कि, साजिश रची जा रही है। क्योंकि, केकेआर टीम भी रिंकू सिंह को काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी करा रही है। जबकि लखनऊ के खिलाफ रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। जिसके बाद सभी फैंस का मानना है कि, रिंकू सिंह को बाहर करने के लिए कोलकाता टीम बड़ी साजिश रच रही है।

आईपीएल 2024 में रिंकू का प्रदर्शन

27 वर्षीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का आईपीएल 2024 में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। अब तक खेले गए 5 मैचों में रिंकू सिंह 150 की स्ट्राइक रेट से मात्र 63 रन बना सकें। जिसके चलते अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही की रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलनी मुश्किल लग रही है। हालांकि, रिंकू सिंह का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है और उन्होंने अब तक भारतीय टीम के 15 T20 मैचों में 176 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्थशतक भी शामिल है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच हाइलाइट्स: 34 चौके- 11 छक्के, इडेन गार्डन में दिखा साल्ट का आतंक, केएल राहुल के टीम की उड़ाई धज्जियाँ, 8 विकेट से जीती कोलकाता