पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani cricketer) बाबर आजम से बढ़िया बल्लेबाज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को बताने के बाद पाक की जनता द्वारा ट्रोल का सामना करने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के संकेट दिए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने संकेत दिए हैं कि अगर पाकिस्तान टीम को उनकी जरूरत होगी तो वह संन्यास को तोड़ सकते हैं।
इमाद वसीम (Imad Wasim) ने पिछले साल संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। इमाद पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani cricketer) नहीं होंगे जिन्होंने सन्यास लेने के बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी किए हैं। इससे पहले शाहीद अफरीदी व शोएब मलिक जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सन्याय के बाद पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है।
इमाद वसीम ने जताई फिर से खेलने की इच्छा
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने इच्छा जताई है कि वह फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं। हाल ही में इमाद ने पाकिस्तानी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि
संन्यास लेने का फैसला मेरा निजी फैसला था। मैं अपने फैसले से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है पाकिस्तान क्रिकेट को अभी मेरी जरुरत है। अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुझे मौका देगी तो मैं जरूर पाकिस्तान के लिए अच्छा करना चाहुंगा। मुझे सीनियर प्लेयर के तौर पर जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।
बाबर से नहीं थे अच्छे संबंध
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबार आजम से इमाद वसीम (Imad Wasim) के अच्छे संबंध नहीं थे। शायद इसी वजह से इमाद वसीम को टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम से बाहर होने के बाद बाबर की कप्तानी में फिर कभी दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला।
अब बाबर आजम से पाकिस्तान टीम की कप्तानी ले ली गई है। ऐसे में इमाद को लगता है अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है। इसके चलते ही इमाद वसीम (Imad Wasim) ने सन्यास तोड़कर फिर से पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
कैसा रहा है इमाद का प्रदर्शन?
इमाद वसीम (Imad Wasim) ने पाकिस्तान के लिए 55 एकदिवसीय 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। इमाद ने वनडे में 986 रन और 44 विकेट अपने नाम किया है। वहीं टी20 मे पाकिस्तान के लिए 65 विकेट और 486 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंःइन 5 भारतीय क्रिकेटरों के पास है अपना आलिशान रेस्टोरेंट, दिन-रात छापते हैं करोड़ों रुपए