These 5 Indian cricketers have their own luxurious restaurants, printing crores of rupees day and night

BCCI  को सबसे बड़ा अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है। भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) के पास  विश्व के अमीर क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है। भारत के लिए  खेलने के अलावा, आईपीएल से भी भारतीय खिलाड़ियों को मोटी कमाई होती है।

इसके अलावा भी कई सारे क्रिकेटरों का अपना अलग से बिजनेस होता है। आज आपको ऐसे ही पांच भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं,स जिनके पास खुद का रेस्टोरेंट है। इसके माध्यम से भी वह करोड़ों कमा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

दिल्ली में है विराट का रेस्टोरेंट

इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के पास है अपना आलिशान रेस्टोरेंट, दिन-रात छापते हैं करोड़ों रुपए 1

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) का खुद का नई दिल्ली के आरके पुरम, में नुएवा (NUEVA) नाम का रेस्टोरेंट है। यह आम लोगों के लिए भी खुला रहता है। इसमें फूड की बात करें तो स्पेन, इटली, पुर्तगाल, फ्रांस और जापान के व्यंजनों के अलावा दक्षिण अमेरिकी फूड मिलते हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। यहां पर उन्होंने अपने आरसीबी के खिलाड़ियों को रात्रिभोज दिया था।

मुंबई और बैंगलोर में है सचिन का होटल

इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के पास है अपना आलिशान रेस्टोरेंट, दिन-रात छापते हैं करोड़ों रुपए 2

भारतीय टीम (Team India) के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी होटल व्यवसाय में अपना किस्मत अजमा चुके हैं। सचिन ने 2002 में मुंबई में तेंदुलकर नाम से एक रेस्तरां खोला। उन्होंने मुंबई और बैंगलोर में सचिन नाम से अपना दूसरा रेस्तरां भी खोला, लेकिन यह रेस्तरां अब स्थायी रूप से बंद हैं।

Advertisment
Advertisment

कपिल के रेस्टोरेंट का नाम एलेवेंस है

इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के पास है अपना आलिशान रेस्टोरेंट, दिन-रात छापते हैं करोड़ों रुपए 3

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने चंडीगढ़ में द कैप्टन्स रिट्रीट होटल नाम का एक होटल था। इसमें एलेवेंस नाम से एक बड़ा रेस्टोरेंट है। यह होटल रेस्तरां, भोज और कमरों के लिए सेवाएं प्रदान करता है। इलेवन्स मेनू में उनके पसंदीदा डीश भारतीय और चीनी व्यंजनों के अलावा कुछ थाई भी शामिल हैं।

जडेजा के रेस्तरां में आता है आनंद

इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के पास है अपना आलिशान रेस्टोरेंट, दिन-रात छापते हैं करोड़ों रुपए 4

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास भी अपना खुद का रेस्टोरेंट है। उन्होंने 2012 में राजकोट में जड्डू फूड फील्ड रेस्तरां का उद्घाटन किया। रेस्तरां मैक्सिकन, चीनी, थाई, भारतीय, कॉन्टिनेंटल, पंजाबी व्यंजन आदि मिलता है। जडेजा का यह होटल अपने माहौल के लिए प्रसिद्ध है।

जहीर खान के पास भी है रेस्तरां

इन 5 भारतीय क्रिकेटरों के पास है अपना आलिशान रेस्टोरेंट, दिन-रात छापते हैं करोड़ों रुपए 5

भारतीत टीम (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer khan) ने 2004-2005 में पुणे में डाइन फाइन जहीर खान के नाम से रेस्तरां खोला। यह रेस्तरां, स्पोर्ट्स लाउंज, बैंक्वेट और आउटडोर कैटरिंग की सेवाएं प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंःश्रीलंका के खिलाफ ODI मैच खेलने जाएगी भारत की C टीम, एक साथ 11 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, तो हार्दिक के बिग बी बने कप्तान