this Indian Cricketer is facing constant hate and criticism for his intent in batting

भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने इस समय कुछ स्टार खिलाड़ियों का फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है। इसमें से एक नाम केएल राहुल (KL Rahul) का भी है। इस भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

उससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने कुछ महीने काफी संघर्ष किया है। पिछले साल भारत में खेले गए एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के हारने को लेकर फैंस केएल को जिम्मेदारी ठहराते हैं। दरअसल 32 वर्षीय प्लेयर कई मौकों पर भारतीय टीम की हार का कारण बन चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में बीते दिन हुए ट्रोल

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए आई लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 165 का साधारण सा स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज केएल 33 गेंदें खेलकर महज 29 रन ही बना सके। इस पारी ने लखनऊ की हार सुनिश्चित कर दी थी। हैदराबाद जैसी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर न बनाने के चलते आखिर में वह चूक गई।

विश्व कप फाइनल में खेली थी धीमी पारी

साल 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। भारत ने इसकी मेजबानी की थी। टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। कंगारुओं ने इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेटों से हरा दिया था। इसी के साथ भारतीय टीम का 2011 के बाद विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। इस हार के लिए बाद में चलकर फैंस ने केएल राहुल की धीमी पारी को जिम्मेदार ठहराया था। केएल ने 107 गेंदों का सामना करके 66 रन बनाए थे। इससे यह टीम 50 ओवर में केवल 240 रन ही बना सकी थी।

कुछ ऐसा रहा है Indian Cricketer का सफर

2014 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पर्दापण करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल अबतक 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उन्होंने 34 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। एकदिवसीय में केएल के नाम 50 की औसत से 2820 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। टी20 में केएल राहुल ने 2265 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 22 अर्धशतकीय पारी मौजूद हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: हेड-अभिषेक ने कप्तान कमिंस के जन्मदिन को बनाया यादगार, अकेले दम पर लखनऊ को हराया, 10 विकेट से हैदराबाद की तूफानी जीत