This Indian player does not have even the slightest feeling of patriotism left, wants to play cricket only for IPL money

IPL : टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरीन टीमों में से एक है. टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी है जो अकेले दम पर टीम इंडिया को किसी भी मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभा सकते है. टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 4 भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों में टीम इंडिया के लिए खेलने का जज़्बा नहीं बचा है और यह भारतीय खिलाड़ी पैसे कमाने के लिए मात्र आईपीएल (IPL) क्रिकेट में खेलना चाहते है.

Advertisment
Advertisment

दीपक चाहर टीम इंडिया के लिए नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

IPL

31 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए किया था. उसी वर्ष हुए एशिया कप में दीपक चाहर को वनडे क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिल सकता है.

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 13 वनडे और 25 टी20 मुक़ाबले खेले है. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में खेला था. बीते 3 महीने से दीपक चाहर को टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है.

IPL में CSK के लिए खेलते है दीपक चाहर

31 वर्षीय भारतीय गेंबाज़ आईपीएल (IPL) क्रिकेट में साल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ही खेलते है. साल 2018 से साल 2023 के बीच में दीपक चाहर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2018, साल 2021 और साल 2023 का आईपीएल ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. दीपक चाहर के आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस टी20 लीग में खेले 73 मुक़ाबलों में 7.93 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 72 विकेट हासिल किए है.

Advertisment
Advertisment

एक IPL सीजन खेलने पर मिलते है 14 करोड़ रुपये

IPL

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज़ी ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2018 से साल 2021 के बीच में प्रति सीजन खेलने के लिए 80 लाख रूपये मिलते थे लेकिन साल 2022 के आईपीएल (IPL) सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स को एक आईपीएल (IPL) सीजन खेलने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से 14 करोड़ की बड़ी रक़म मिलती है.

यह भी पढ़ेंःWTC POINTS TABLE: न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार से भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस टीम से फ़ाइनल खेलेगी टीम इंडिया