Hardik Pandya team india test cricket

Test Cricket: भारत एक ऐसा देश है, जहां लगभग हर बच्चा बचपन में क्रिकेटर बनने की जरूर सोचता है। लेकिन समय के साथ जिम्मेदारियों या कुछ दिक्क्तों की वजह से सभी क्रिकेटर नहीं बन पाते हैं। मगर जो भी क्रिकेटर बनता है। उसका सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेले। खासकर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket), क्योंकि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मट है। जहां वाकई आपके क्रिकेटिंग स्कील्स और धैर्य का टेस्ट होता है। और जो भी इस टेस्ट में पास होता है। उसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया जाता है।

लेकिन वहीं भारत में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से दूर भागता है, जिसने अब टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। साथ ही इसका ऐलान करने की तैयारी भी कर ली है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) नहीं खेलना चाहता है।

Advertisment
Advertisment

ये भारतीय खिलाड़ी लेने जा रहा है Test Cricket से संन्यास!

Hardik Pandya don't want to play test cricket

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि इंडियन टीम (Indian Team) के स्टार ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। जोकि अब टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) नहीं खेलना चाहते हैं। जिस वजह से उन्होंने इससे संन्यास लेने का फैसला कर लिया है और वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी करने वाले हैं।

हार्दिक पांड्या लेंगे टेस्ट से संन्यास!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है और वह जल्द ही इसका ऐलान भी करने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिसकी वजह उन्होंने अपने आगे के करियर प्लान को बताया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर हार्दिक ने अभी कुछ नहीं कहा है।

मगर उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट आज से करीब 5 साल पहले साल 2018 में खेला था, जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि यह खबर सच हो सकती है। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) भी नहीं खेलना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक नहीं खेलना चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट!

बता दें कि हार्दिक ने अपना अंतिम टेस्ट मैच आज से 5 साल पहले साल अगस्त, 2018 में खेला था। जिसके बाद वह इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। लेकिन जब फिट होने के बाद उनसे टेस्ट टीम में वापसी के लिए कहा गया था। तब उन्होंने मना कर दिया था। उनका कहना था कि वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलना चाहते हैं और उनका सारा फोकस टी20 और वनडे पर है। जिस वजह से मैनेजमेन्ट के लाख कोशिशों के बाद वह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। बताते चलें कि हार्दिक ने साल 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से कुल 11 टेस्ट खेले थे, जिनमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: ‘ऑलराउंडर की प्रजाति खतरें में….’ जय शाह पर भड़के जैक कैलिस, हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव का लगाया आरोप