भारत
भारत

भारत: हमारे देश मे क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है और यहाँ का हर एक दूसरा इंसान खुद को एक क्रिकेटर के तौर पर देखना चाहता है। एक क्रिकेटर को मुकाम तक पहुँचने के लिए कई चीजों को नियंत्रित करना पड़ता है और उन्हीं चीजों में से एक है डाइट, जी हाँ एक क्रिकेटर की डाइट बहुत ही मुश्किल होती है और कई क्रिकेटर्स ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि, प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उनकी सफलता में डाइट का बहुत ही बड़ा योगदान है।

डाइट और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ही आज के समय मे खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, अगर कोई खिलाड़ी कितना भी बेहतरीन प्रदर्शन कर ले लेकिन वो अपनी डाइट के प्रति ईमानदार नहीं है तो उस खिलाड़ी को कभी भी उतनी तवज्जो नहीं मिल पाती है।

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में भारतीय टीम के अंदर ऐसे कई खिलाड़ी है जो बहुत ही फिट हैं और उन्होंने पिछले कुछ समय से किसी भी ऐसी चीज का सेवन नहीं किया है जिससे उनकी डाइट में गड़बड़ी हो और इसके साथ ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि, एक ऐसा भी भारतीय खिलाड़ी है जिसे दिन में दोनों ही समय खाने के टेबल में मांसाहारी भोजन करना पसंद है।

नॉनवेज खाने के शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के दाएं हाथ एक बेहतरीन स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों भारतीय टीम की कमान संभाले हुए हैं। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और वो लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन सूर्यकुमार यादव के डाइट के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा, इसके साथ ही यह भी कहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव की डाइट को फॉलो करना चाहिए। क्योंकि अगर आप उनकी डाइट प्लान को फॉलो करेंगे तो आपका प्रदर्शन भी उन्हीं के जैसे हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव को कई बार नॉन वेज खाते हुए देखा गया है और यह कहा जाता है कि, वो लंच और डिनर में नॉनवेज खाने को बड़े इन्जॉय के साथ खाते हैं।

Advertisment
Advertisment

टी 20 के बेताज बादशाह हैं सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के बेहतरीन टी 20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव को टी 20 क्रिकेट का बेताज बादशाह कहा जाता है। सूर्यकुमार ने अपने टी 20 करियर में खेले गए 55 मैचों की 52 पारियों में 46.19 की बेहतरीन औसत और 173.92 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 1940 रन बनाए हैं, इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 3 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका दौरे से नहीं बल्कि इस टीम के खिलाफ वापसी करेंगे ऋषभ पंत, पहला मैच खेलने की डेट आई सामने

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...