This Indian player will announce his retirement after Africa ODI series and will never play cricket again

India vs South Africa Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसने पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। और अब इंडियन टीम को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज आज (17 दिसंबर) से हो गया है। जिस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

लेकिन भारत-अफ्रीका के वनडे मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए काफी बुरी खबर आई है, क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। जो वनडे सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जो संन्यास का ऐलान करने वाला है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर!

This Indian player will announce his retirement after Africa ODI series and will never play cricket again

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को आज से साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। और इस मुकाबले की शुरुआत के साथ ही भारतीय फैंस के लिए काफी बुरी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करने वाले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं युजवेंद्र चहल!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार युजवेंद्र चहल ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के साथ ही संन्यास का ऐलान करने का फैसला कर लिया है। जिसकी वजह उन्हें टीम में मौका नहीं मिलना बताया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इस वजह से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं चहल!

बता दें कि युजवेंद्र चहल को अब काफी कम मौकों पर ही टीम में जगह दी जाती है और उन्हें सिर्फ वनडे टीम में ही मौका दिया जा रहा है। उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भी केवल वनडे में ही मौका दिया गया है। जहां भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisment
Advertisment

और इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगले साल करीब जुलाई-अगस्त तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेलना है। ऐसे में चहल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, साथ ही उनकी उम्र भी काफी तेजी से बढ़ रही है। वह इस समय 33 साल के हैं और आने वाले समय में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है। ऐसे में अंत में उनके पास सीर्फ यही रास्ता बचेगा।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 वाला एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं